Clean Silver Anklet: शादीशुदा महिलाएं सोहल श्रृंगार करती हैं। इसमें वह सिंदूर, बिंदी और काजल के अलावा कई तरह के आभूषण धारण करती हैं। इसमें पायल से लेकर हार तक शामिल होता है। महिलाएं अपने दोनों पैरों में पायल हर रोज पहनती हैं।

चांदी की पायल हो जाती है काली

चांदी की पायलें भारतीय परंपरा और सौंदर्य का अनमोल हिस्सा होती हैं। हालांकि, समय के साथ इस पर कालापन चढ़ने लगता है। कुछ समय के बाद कालापन के कारण पायलें चमक खो देती हैं। ऐसे में आप इसे कुछ घरेलू उपायों से आसानी से साफ कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसकी के बारे में बताएंगे।

टूथपेस्ट से करें पायल की सफाई

चांदी की पायल को टूथपेस्ट की मदद से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट को पायल पर लगाकर एक मुलायम कपड़े से रगड़ें। अब इसको पांच मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इस तरह पायल पर आसानी से चमक आ जाएगी।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

बेकिंग सोडा और नींबू का रस से भी पायल को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसको पायल पर लगाएं। कुछ देर तक इसको रगड़ें और फिर धो लें। इस तरह आप पायल के कालापन को हटा सकते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल का करें उपयोग

आप एल्युमिनियम फॉयल की मदद से भी पायल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें एक टुकड़ा एल्युमिनियम फॉयल को डालें। अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और हल्का नमक मिलाएं। इसमें पायल को 10 मिनट तक डुबोकर रखें। कुछ समय के बाद इसको पानी से धो लें। इस तरह आप पायल को क्लीन कर सकते हैं। आगे पढ़िएः गरम मसाले से बढ़ाएं खाने का स्वाद, घर पर ही इस तरह करें तैयार; मार्केट से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत