Rudraksha Conditioning Process: रुद्राक्ष की माला धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व तो रखती ही है, साथ ही इसे पहनने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। हालांकि, हर रोज पहनने के कारण रुद्राक्ष की माला धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से अधिक गंदी और मैली हो जाती है, जो देखने में काफी खराब लगती है। ऐसे में आप कुछ खास उपायों से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।

गुनगुने पानी और साबुन से करें क्लीन

रुद्राक्ष की माला को साफ करने के लिए आप हल्के साबुन और गुनगुने पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले माला को हल्के गुनगुने पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद माला पर लगी धूल और गंदगी को नरम ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। ध्यान रखें कि माला को साफ करते समय हल्के हाथों का ही उपयोग करें, अधिक दबाव से रुद्राक्ष टूट सकता है।

रुद्राक्ष माला को कैसे करें केयर?

  • रुद्राक्ष की माला को धोने के बाद सही तरह से केयर करना बहुत जरूरी होता है। माला को धोने के बाद धूप में न सुखाएं। इसे किसी छायादार जगह पर ही सूखने के लिए रखें। धूप में रखने से माला सख्त हो सकती है। आप इसे किसी सूती कपड़े में लपेटकर भी सुखा सकते हैं।
  • रुद्राक्ष की माला को धोने के बाद सही तरह से रखना भी बहुत जरूरी होता है। माला पहनने के बाद जब भी उतारें, इसे कपड़े या कपास की थैली में रखें। इससे धूल-मिट्टी और नमी माला में नहीं लगती। आप सप्ताह में एक बार इसे सही से क्लीन कर सकते हैं, जिससे इसकी चमक पहले जैसी बनी रहती है।