How To Clean Fridge: घर में रखा फ्रिज एक स्टोर रूम से कम नहीं होता है। इसमें खाने-पीने के सामान से लेकर कई जरूरी चीजों को आसानी से स्टोर किया जा सकता है। ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता है कि इसको सही तरह से साफ कैसे रखा जाए। कई बार होता है कि इसमें रखा खाना काफी समय तक रखे रहने के कारण खराब होने लगता है और बैक्टीरिया का घर बन जाता है।
घर पर ही फ्रिज को कैसे करें साफ?
कई बार फ्रिज को साफ करना बड़ा मुश्किल का काम होता है, लेकिन इसको किस तरह से साफ किया जाए ये हमेशा से सिरदर्द जैसा होता है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप फ्रिज को आसानी से कैसे साफ कर अपने परिवार के लोगों को बीमार होने से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बिजी शेड्यूल में से बस चंद समय निकालना होगा।
जरूरी सामान
कॉटन का कपड़ा
आधा बाल्टी पानी
बेकिंग सोडा
एक चम्मच डिटर्जेंट
इस तरह फ्रिज को करें सफाई
फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले आप इसको खाली कर लें। इसके साथ ही फ्रिज के दरवाजों के दराजों में रखें सामानों को भी निकाल कर दूसरी जगह रख लें। फ्रिज को क्लीन करने से पहले आपको सबसे पहले इसके स्विच को ऑफ करना होगा। स्विच को प्लग से निकाले बिना आप इसकी सफाई न करें। आप अब कॉटन के कपड़े को पानी में भिंगोकर निचोड़ लें। इससे अब आप फ्रिज को सही तरह से साफ करें।
बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
आप फ्रिज को बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और इतने ही मात्रा में डिटर्जेंट की मदद से एक घोल बना लें। अब फ्रिज में लगे जिद्दी दाग पर इसका छिड़काव करें। अब इसको कॉटन के कपड़े पर भी स्प्रे कर लें। फिर आप इसी कपड़े की मदद से जिद्दी दाग को छुडाएं। इस तरह आप फ्रिज को आसानी से साफ कर सकते हैं।
वहीं, फ्रिज को क्लीन करने के बाद इसको सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें, जिससे फ्रिज सूख जाएगा। इसके बाद आप इसमें सामान को डाल सकते हैं और अंत में इसके स्विच को ऑन करना न भूलें।