Fridge Kaise Saaf Kare: बारिश के मौसम में फ्रिज को समय-समय पर साफ करना काफी जरूरी होता है। इस मौसम में नमी के कारण फ्रिज जल्दी गंदा हो जाता है। समय-समय पर सफाई नहीं करने के कई बार पीले दाग जम जाते हैं, जिससे बदबू और फंगस की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती हैं, जिसको समय-समय पर क्लीन करना काफी जरूरी होता है।

ऐसे में हम आपके लिए फ्रिज को आसानी से क्लीन करने के 3 आसान टिप्स को लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इसको आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे आपका फ्रिज क्लीन तो होगा ही, साथ ही साथ इसके अंदर मौजूद पीले दाग और बदबू भी दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और नींबू का करें उपयोग

फ्रिज में पीले दाग का होना काफी आम है। हालांकि, कई बार ये इतने जम जाते हैं कि आसानी से नहीं छूटते हैं। ऐसे में आप इसको क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी गुनगुने पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और आधे नींबू का रस मिलाएं। अब इसको साफ कपड़े पर लगाकर पीले दाग पर रगड़ें। अब साफ कपड़े से इसको पोंछ लें। इस तरह पीला दगा आसानी से हट जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।

सिरका से करें डीप क्लीनिंग

आप सिरका से भी फ्रिज की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं। सही से इसको मिलाने के बाद फ्रिज के सभी हिस्सों पर इसको छिड़क दें। करीब 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब आप इसको एक साफ और मुलायम कपड़े की मदद से इसको पोंछ लें। इस तरह फ्रिज के कोनों और ट्रे में फंगस और चिपचिपाहट भी दूर हो जाएगी।

Perfume की फ्रेग्नेंस को लंबे समय तक कैसे टिकाएं? इस तरह खुशबू बनी रहेगी लॉन्‍ग लास्‍ट‍िंग

धूप में रखें स्लाइडर ट्रे

बारिश के मौसम में कई बार ट्रे पर नमी होने के कारण फंगस और बदबू की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में इसको साफ करने के बाद आप इसे धूप में भी कुछ समय के लिए रख सकते हैं। दरअसल, धूप में रखने से इसकी नमी खत्म हो जाती है, जिसके कारण बैक्टीरिया और फंगस मर जाते हैं।

जन्माष्टमी 2025: घर पर कान्हा के लिए कैसे सजाएं झूला? इस तरह श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को बनाएं और भी खास