Clean Plastic Bucket and Mug: भारतीय घरों में प्लास्टिक की बाल्टी का हर रोज उपयोग होता है। किचन से लेकर बाथरूम में नहाने तक में भी इसका उपयोग किया जाता है। हालांकि, प्लास्टिक की बाल्टी समय के साथ काफी गंदी हो जाती है। साबुन, डिटर्जेंट, पानी के दाग और फफूंदी की परत का लगना इस पर काफी आम होता है।

कई बार तो रगड़ने के बाद भी बाल्टी गंदी ही पड़ी रहती है। ऐसे में आप घरेलू उपाय से भी इसको आसानी से क्लीन कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं, जिनको फॉलो कर आप गंदी बाल्टी को आसानी से साफ कर सकते हैं।

सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें

सिरका और बेकिंग सोडा की मदद से आप गंदी पड़ी बाल्टी को आसानी से साफ कर सकते हैं। ये दोनों नेचुरल क्लीनर हैं, जिनकी मदद से बाल्टी पर लगे जिद्दी दाग आसानी से हट जाते हैं। इसके लिए आप एक कप सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा बाल्टी में डालें। अब इसमें गुनगुना पानी भरकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ लें।

फैशन ट्रेंड 2025: साड़ी की जगह लड़कियों की पसंद बने बनारसी सूट- देखें 10+ डिजाइन्स

नींबू-नमक से करें सफाई

गंदी बाल्टी को आप नींबू और नमक की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक नींबू काटें और दाग वाली जगह पर उसे रगड़ें। अब उस पर नमक डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद बाल्टी को धो लें। इस तरह गंदी बाल्टी आसानी से साफ हो जाएगी।

टूथपेस्ट और ब्रश का उपयोग करें

अगर बाल्टी पर छोटे-छोटे दाग या पीले निशान हो गए हैं, तो आप उन्हें टूथपेस्ट और ब्रश की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग पर टूथपेस्ट लगाएं और पुराने ब्रश से रगड़ें। अब कुछ समय के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से बाल्टी को धो लें। इस तरह दाग आसानी से हट जाएंगे।

सुबह उठते ही चेहरे पर कैसे लगाएं एलोवेरा जेल? स्किन को पूरे दिन हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए इस तरह करें उपयोग