स्मार्टफोन और टैबलेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में कई बार होता है कि लगातार इस्तेमाल करने से यह गंदा हो जाता है। स्मार्टफोन हो या टैबलेट इसको आसानी से साफ कर लिया जाता है, लेकिन कई बार लोग चार्जर और केबल को समय-समय पर साफ करना भूल जाते हैं, जिससे यह बहुत गंदा लगने लगता है। कई बार इसकी जरूरत तो होती है, लेकिन इतना गंदा होने के बाद भी हम न चाह कर भी इसको अपने हाथों से छुते हैं और लगातार इसका इस्तेमाल करते हैं।
व्हाइट कलर के मोबाइल चार्ज को करें क्लीन
व्हाइट कलर का मोबाइल चार्जर और केबल बहुत जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में समय-समय पर फोन के साथ-साथ पॉवर बैंक, ईयरफोन के अलावा मोबाइल चार्जर और इसके केबल की भी साफ-सफाई करना जरूरी होता है। फोन के साथ चार्जर और केबल को साफ करना पर्सनल हाइजीन को दिखाता है। ऐसे में इस लेख में हम बताएंगे की आप अपने व्हाइट कलर के मोबाइल चार्ज को आसानी से किस तरह से साफ कर सकते हैं।
मोबाइल चार्जर को कैसे करें साफ?
चार्जर को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक घोल बनाना होगा। आप घोल बनाने के लिए सिरका या बेकिंग सोडा को प्रयोग में ले सकते हैं। आप सबसे पहले एक कप में तीन से चार चम्मच सिरका और उसमे पानी डलकर एक घोल बना लें। आप इस घोल में एक कपड़े को भिगोकर निचोड़ लें। अब आप इस कपड़े से चार्जर और वायर को साफ कर सकते हैं।
चार्जर साफ करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
चार्जर को साफ करते समय कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। चार्जर को साफ करने से पहले इसको प्लग से निकाल लें। केवल को घोल में बिल्कुल नहीं डालें और इस बात का भी ध्यान रखें कि केबल में पानी न जाएं।
