Leather Jacket Care Tips At Home: देश के कई हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। बढ़ते सर्दी के बीच लोग अपने अपने-अपने गर्म कपड़े को निकाल लिए हैं। अधिकतर लोग इन कपड़ों को पहनना भी शुरू कर दिया है। वहीं, सर्दी के मौसम में लोग अपने पसंदीदा लेदर जैकेट को भी पहनना शुरू कर दिए हैं। वहीं, कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि लेदर जैकेट को कैसे क्लीन और केयर करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि लेदर जैकेट की सफाई, आयरन और केयर कैसे करें।
लेदर की जैकेट को कैसे साफ करेंः How To Clean Leather Jacket?
महिला हो या पुरुष लेदर जैकेट सभी पहनते हैं। हालांकि, जब यह गंदा हो जाता है तो कई लोग इसको पानी में धुल देते हैं या फिर इसको बाहर क्लीनिंग के लिए दे देते हैं। ऐसे में आप इसको आसानी से घर पर ही क्लीन कर सकते हैं। लेदर जैकेट को साफ करने के लिए आप सबसे पहले इस पर लगे डस्ट और गंदगी को हटाएं। इसके लिए आप एक एक सूखे और मुलायम कपड़े लें और उसको हल्के हाथों से पोछों। अब आप एक साबून को पानी में घोल लें और नरम कपड़े को उसमें गिला कर जैकेट को साफ कर लें। सफाई के बाद जैकेट पर लेदर कंडीशनर लगा लें। इस तरह आप अपने लेदर जैकेट को क्लीन कर सकते हैं।
लेदर जैकेट की देखभाल कैसे करें: leather jacket how to take care?
लेदर जैकेट जितना पहनना आसान होता है, उससे अधिक मुश्किल उसका केयर करना होता है। अगर आप भी लेदर जैकेट पहन रहे हैं तो इन तरीकों से उसका केयर कर सकते हैं-
- साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- जैकेट को चमकदार बनाने के लिए आप इस पर मॉइस्चराइजर या कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं।
- चमड़े की जैकेट को गीला होने से बचाएं। अगर गिला हो जाए उसको आग या फिर हीटर के सामने न सुखाएं।
- जैकेट को हमेशा एक सूखी और हवादार जगह पर रखें।
- लेदर जैकेट को दाग-धब्बों से बचाना चाहिए।
लेदर जैकेट पर कैसे करें आयरन: Leather Jacket How to iron?
लेदर जैकेट को आयरन करते समय काफी सावधानी बरतना चाहिए। आयरन करते समय अगर विशेष ध्यान नहीं देने पर यह जल सकता है। चमड़े की जैकेट को सीधे तौर पर आयरन नहीं करना चाहिए। जैकेट को आयरन करने से पहले आप इसके ऊपर एक सूती कपड़े को रख दे फिर आयरन करे। आप इसके ऊपर पतला रुमाल भी रख सकते हैं। कपड़ा रखने से जैकेट अधिक गर्मी से बच जाता है।
सर्दी में कैसे पहने लेदर का जैकेट: leather jacket how to wear?
लेदर जैकेट कई लोग ठंड से बचने के लिए पहनते हैं तो कुछ लोग इसको शौक के तौर पर पहनते हैं। हालांकि, सवाल यह है कि लेदर जैकेट को कैसे पहनें। ऐसे में आप लेदर जैकेट खरीदते समय सही फिट चुनें। इसको पहनने के लिए आप ओकेशन के हिसाब से पैंट या शर्ट पहन सकते हैं। वहीं, आप कलर का भी विशेष ध्यान दे सकते हैं। मालूम हो कि ब्लैक लेदर जैकेट, ऑल-टाइम क्लासिक होता है, जो हर आउटफिट के साथ फिट हो जाता है। अगर आप पहन रहे हैं तो इसके साथ सही एक्सेसरीज का चयन करना न भूलें।