कांच की बोतल को अक्सर लोग स्टोरेज, सजावट या फिर पानी पीने के लिए उपयोग में लेते हैं। हालांकि, समय के साथ इन बोतलों पर धूल, दाग और गंदगी जम जाती है। वहीं, कई बार ये बोतलें नॉर्मल तरीके से साफ नहीं हो पाती हैं। ऐसे में कांच की बोतल को साफ करने के लिए आप कुछ खास उपाय फॉलो कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और सिरके से करें सफाई
कांच की बोतल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का उपयोग कर सकते हैं। बोतल के अंदर की गंदगी हटाने के लिए भी यह मिश्रण काफी कारगर होता है। इसके लिए आप बोतल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और ऊपर से थोड़ा सिरका मिलाएं। अब बोतल को हल्के हाथों से हिलाएं और कुछ समय बाद एक ब्रश की मदद से बोतल को साफ कर लें। दरअसल, बेकिंग सोडा और सिरके के मिश्रण से झाग बनती है, जिससे अंदर की गंदगी ढीली हो जाती है।
नींबू के रस का करें उपयोग
बोतल को क्लीन करने के लिए आप नींबू के रस का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, इसमें नेचुरल एसिड होती है, जिसके उपयोग से बोतल पर लगे दाग और मटमैली परत आसानी से हट जाती है। इसके लिए आप पानी में नींबू का रस मिलाकर बोतल को करीब 15 मिनट के लिए भिगो दें। इससे बोतल के दाग हल्के हो जाएंगे और चमक बढ़ जाएगी। अब आप बोतल को किसी ब्रश से साफ कर लें।
गरम पानी और साबुन से करें साफ
आप गरम पानी और साबुन से भी बोतल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए साबुन और पानी का एक घोल बनाएं। अब इसमें बोतल को करीब 15 मिनट के लिए डाल दें। इससे बोतल के अंदर और बाहर की गंदगी आसानी से ढीली हो जाएगी। अब आप बोतल को पानी से निकालकर साफ कर लें।
