नवरात्रि में महिलाएं कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी पहनना भी काफी पसंद करती हैं। खासतौर पर गरबा और डांडिया नाइट के लिए महिलाएं पारंपरिक आभूषण पहनती हैं। इसमें वे मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और चूड़ियों से खुद को तैयार करती हैं।

हालांकि, कई बार लंबे समय तक संभालकर रखी गई ज्वेलरी गंदी हो जाती है, जिससे उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में कहीं पहनकर जाने से पहले उसे साफ करना काफी जरूरी होता है। अगर आप डांडिया नाइट में ज्वेलरी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो उसे कुछ खास उपायों से साफ कर सकती हैं।

मंगलसूत्र की सफाई कैसे करें?

मंगलसूत्र की सफाई करने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा माइल्ड शैंपू डालकर कुछ मिनट के लिए भिगो दें। अब इसे मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें। अंत में सूती कपड़े से पोंछ लें। इससे सोने और मोतियों की चमक वापस आ जाएगी।

चांदी की पायल और बिछिया कैसे साफ करें?

चांदी की पायल और बिछिया बहुत जल्दी काली पड़ जाती हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। टूथब्रश पर हल्का टूथपेस्ट लगाकर पायल और बिछिया को रगड़ें। इस तरह कुछ ही मिनटों में आप इन्हें चमका सकती हैं।

चांदी की चूड़ियों को कैसे साफ करें?

चांदी की चूड़ियों को साफ करने के लिए गुनगुना पानी और साबुन का उपयोग करें। वहीं, अगर आप नकली ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी साफ कर रही हैं, तो इन्हें पानी में अधिक समय तक न रखें।