किचन में टॉवेल का हर रोज उपयोग होता है। हाथ पोंछने से लेकर बर्तन उठाने और यहां तक कि गैस साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, लगातार उपयोग के कारण किचन की टॉवेल से गंदी बदबू आने लगती है। कई बार धोने के बाद भी यह बदबू नहीं जाती है। हालांकि, कुछ खास उपाय फॉलो करके इस बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है।

धूप में रखें

अक्सर लोग किचन की टॉवेल का सही ध्यान नहीं रख पाते और उसे गीला ही छोड़ देते हैं। ऐसे में उसमें बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं और समय के साथ उसमें बदबू आने लगती है। इसलिए टॉवेल का इस्तेमाल करने के बाद कुछ समय तक धूप में रख दें। इससे इसकी नमी दूर हो जाएगी।

सिरके से करें साफ

किचन की गंदी टॉवेल को साफ करने के लिए सिरका बहुत असरदार है। पानी में एक कप सिरका डालकर टॉवेल को 15 मिनट तक भिगो दें। इसके बाद इसे हल्के डिटर्जेंट से धो लें। इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और बदबू भी नहीं आती है।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

किचन की टॉवेल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप बेकिंग सोडा को वॉशिंग पाउडर के साथ मिक्स करें और टॉवेल को धोएं। इससे गंदगी के साथ-साथ बदबू भी दूर हो जाएगी।

नींबू के रस का करें उपयोग

नींबू का रस भी टॉवेल की बदबू हटाने में मदद करता है। इसके लिए पानी में नींबू का रस डालकर टॉवेल को कुछ देर भिगोएं। इससे ताजगी और हल्की खुशबू आ जाएगी।