Aluminium lohe ki kadai kaise saaf karen: रोजाना सब्जी से बनाने लेकर त्योहार पर पूरी-कचौरी और हलवा बनाने तक में कढ़ाई का इस्तेमाल किया जाता है। यूं तो इसे रोजाना धोकर साफ किया जाता है। लेकिन चिकनाहट की परत धीरे-धीरे जमने पर ये काली पड़ने लगती है। कुछ समय बीतने के बाद ये गंदगी की यह परत इतनी जिद्दी हो जाती है कि इसे नॉर्मल साबुन से धोने पर यह नहीं हटती है।

कई बार महिलाएं लोहे या एल्युमिनियम की कढ़ाई को साफ करने के लिए उसके ऊपर पत्थर रगड़ती हैं। यह न केवल थका देने वाला काम होता है बल्कि इसमें बहुत समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी कढ़ाई देखते ही देखते मिनटों में कढ़ाई साफ हो जाएगी।

नींबू से हटाएं चिकनाई की परत

लोहे या एल्युमिनियम की कढ़ाई पर चिकनाई की परत जमने पर आप उसे नींबू के जरिए साफ कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको करना यह है कि नींबू को काटकर उसे दाग वाली जगह पर रगड़ दें। फिर कढ़ाई को यूं ही कुछ देर छोड़ दें। बाद में स्क्रबर के जरिए साफ कर लें।

कढ़ाई के हैंडल साफ करने के लिए बनाएं घोल

अक्सर कढ़ाई बीच में तो साफ हो जाती है लेकिन उसके हैंडल काले ही रह जाते हैं। उसे साफ करने के लिए आप घर में घोल बना सकते हैं। इसके लिए पानी में थोड़ा नमक मिलाएं। फिर डिटर्जेंट डालें। साथ ही नींबू भी निचोड़ लें। इसके बाद कढ़ाई में यह घोल डालकर थोड़ी देर उबाल लें। उबलते समय इसमें थोड़ा बेकिंग सोड़ा भी मिला दें। ऐसा करने से सारी गंदगी साफ हो जाएगी।