How to Clean Jewelry at Home: शादी की शुरुआत के बाद लोग मार्केट से नए-नए कपड़े और गहने खरीद रहे हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं, जो नए गहने खरीदने के बजाय शादी में पुराने गहने को ही पहनते हैं। हालांकि, पुराने आभूषणों के किस तरह से साफ कर अच्छे से चमकाया जाए उन्हें पता नहीं होता है।
ऐसे में अगर आप भी अपने गहनों को साफ करने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने गहनों को आसानी से साफ कर सकती हैं। एक बार इसको क्लीन करने के बाद यह लंबे समय तक चमकता रहेगा।
सोने के गहने कैसे साफ करें?
सोने के गहने को साफ करना एक मुश्किल और नाजूक काम होता है। हालांकि, इसको आप आसानी से अपने घर ही साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप को कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है।
साबुन और पानी से चमकाएं सोने के गहने
सोने के गहने को आप साबुन और पानी की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में हल्के गुनगुने पानी को डालें। अब आप इसमें लिक्विड डिटर्जेंट के कुछ बूंद को मिलाएं। आप इसमें 15 से 20 मिनट तक आभूषणों को डुबोकर रखें। कुछ समय तक पानी में रखने के बाद आप इसको टूथब्रश से हल्के हाथों से साफ कर लें। साफ करने के बाद इसको साफ पानी से धो लें और इसको हल्के मुलायम कपड़े से पोंछ लें। इस तरह आप सोने के आभूषणों को घर पर ही आसानी से क्लीन कर सकती हैं।
चांदी के गहने कैसे साफ करें
चांदी के गहने को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा या फिर विनेगर का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सफेद विनेगर से एक घोल को तैयार कर लें। अब आप इसमें चांदी के आभूषणों को कुछ समय तक डाल दें। इससे गंदगी को आसानी से क्लीन करने में मदद मिलता है। पानी में कुछ समय तक रखने के बाद इसको नरम ब्रश से साफ कर लें और पानी से धूल लें। आप ब्रश में टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।