आप स्कैल्प पर होने वाली खुजली,डैंड्रफ या फिर स्कैल्प से जुड़ी और भी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं तो सबसे पहले अपने बालों की कंघी पर ध्यान दें। क्या आपके बालों की कंघी में मेल भरा हुआ है, कंघी हमेशा बालों से भरी रहती है और आप उसी से लगातार अपने बालों को स्टाइल कर रहे हैं तो फौरन इस काम को करना बंद कर दें। बालों को स्टाइल करने के लिए इस्तेमाल होने वाली कंघी आपकी स्कैल्प और बालों की सेहत को खराब कर रही है। बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर ब्रश हाईजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

हेयर ब्रश और कॉम्ब की सफाई 15 दिनों में या फिर एक महीने के अंदर जरूर करना चाहिए। अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं या फिर आप बहुत सारे स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो हर दो हफ्ते में अपने बालों की कंघी और हेयर से जुड़े सभी उपकरणों को साफ जरूर करें। गंदी कंघी का इस्तेमाल करने से बालों और स्कैल्प में बैक्टीरियां ग्रो कर सकते हैं। हेयर फॉल की परेशानी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं गंदी कंघी बालों में डैंड्रफ और जलन को भी बढ़ा सकती है। बालों की इन परेशानियों से बचने के लिए कंघी की सफाई करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि बालों की कंघी की सफाई कैसे करें।

बेकिंग सोडा से करें कंघी की सफाई

गंदे ब्रश या कंघी की सफाई करने के लिए आप एक छोटे टब में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसमें दो चम्मच कपड़े वॉश करने का पाउडर मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर दें। इसमें अपनी कंघी को डालें और 15-20 मिनट तक उसी में रहने दें। कुछ देर में कंघी का मेल फूल जाएगा। अब कंघी को किसी ब्रश की मदद से साफ करेंगे तो हल्के हाथ से ही सारा मेल,गंदगी और बाल बाहर निकल जाएंगे और आपकी कंघी साफ हो जाएगी।

शैंपू से करें हेयर ब्रश या कंघी को साफ

शैंपू सिर्फ आपके बालों को ही वॉश नहीं करता बल्कि आपके बालों के ब्रश की भी सफाई करता है। आप थोड़े से पानी में एक छोटा पाउच शैंपू का डालें और उसे मिक्स कर दें। इस पानी में अपने गंदे हेयर ब्रश या कंघी को डाल दें। आधा घंटे तक इन ब्रश को शैंपू के पानी में रहने दे फिर किसी दूसरे ब्रश की मदद से गंदे ब्रश की गंदगी को साफ करें। तुरंत आपका ब्रश साफ हो जाएगा।

कंघी की सफाई कैसे करें

कंघी को हमेशा साफ रखना चाहते हैं तो बालों में कंघी करते ही ब्रश में फंसे बालों को निकाल दें। गर्म पानी में साबुन मिलाकर उससे भी अपनी कंघी की सफाई कर सकते हैं। कंघी में मौजूद गंदगी या जमाव को हटाने के लिए गर्म साबुन वाले पानी से कंघी को रगड़ें और फिर नल के नीचे पानी की धार से कंघी को धोएं और सूखने दें।

सुखाना भी है जरूरी

बैक्टीरिया ग्रो करने से रोकना चाहते हैं तो कंघी को वॉश करने के बाद उसे धूप में सुखाएं। आप कंघी को वॉश करके अपने बाथरूम में सूखने के लिए न रखें वरना इसमें मौजूद बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ब्रश की हफ्ते में एक बार सफाई करने से उसमें जमा मेल और गंदगी निकल जाती है और बालों से जुड़ी परेशानियों का खतरा भी टल जाता है।