किचन की टाइल्स कैसे साफ करें: खाना बनाते समय किचन की टाइल्स भी गंदी होती है। दरअसल, जब आप सब्जी बना रहे होते हैं या फिर किसी चीज को तल रहे होते हैं तो इनसे निकलने वाले तेल और मसाले के कण किचन में लगी टाइल्स से भी चिपक जाते हैं। समय के साथ ये टाइल्स पीले पड़ने लगते हैं और टाइल्स बदरंग नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से अपने घर में लगी टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। इससे आपका पूरा किचन चमकने लगेगा।

किचन की गंदी टाइलें कैसे साफ करें-How to clean kitchen wall tiles easily

सिरके से साफ करे किचन टाइल्स-How to clean greasy kitchen wall tiles with vinegar

आपको करना ये है कि सिरका लें और इसे एक कॉटन में लगाकर टाइल्स पर लगा दें। 5 मिनट बाद एक स्क्रबर से साफ करें और फिर गीले कपड़े से टाइल्स पोंछ दें। इससे टाइल्स पूरी से साफ होने के साथ चमकने लगेंगे। तो इन टिप्स की मदद लें और फिर टाइल्स को चमका लें।

बेकिंग सोडा से साफ करें किचन टाइल्स-How to clean kitchen tiles with baking soda

आपको करना ये है कि हल्का गुनगुना पानी करें और फिर इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर इसका एक गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। इसे टाइल्स के ऊपर लगाएं और स्क्रबर की मदद से साफ करते जाएं। जब ये पूरी तरह से साफ हो जाए तो गर्म पानी में गीला कपड़ा लगाकर इसे साफ करें और फिर आपकी टाइल्स चमक जाएंगी।

बना लें ये टाइल्स क्लीनिंग स्प्रे-Kitchen wall tiles cleaning spray

किचन की गंदी टाइलें को साफ करने के लिए आप ये क्लीनजिंग स्प्रे बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और बस आपको कुछ टिप्स को अपनाना है। आपको करना ये है कि एक बॉटल में 1 गिलास सिरका डालें, इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। इसके बाद इसे टाइल्स पर स्प्रे करें और इनकी सफाई करें।

गर्म पानी, नींबू और डिश वॉश से करें सफाई-How to clean kitchen tiles with warm water lemon dish shop

आपको करना ये है कि गर्म पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और डिश वॉश मिलाकर किचन टाइल्स की सफाई करें। इस दौरान आप गर्म का ही इस्तेमाल करें और स्क्रबर की मदद से स्क्रब करके सफाई करें। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर किचन की गंदी टाइल्स को साफ करें। तो अगर आपने इन टिप्स को नहीं अपनाया है तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें।