How do you clean silver and gold jewelry at home: शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में महिलाओं का सज-संवरकर जाना तो स्वाभिक है। घर में किसी शादी हो या सगाई हर महिला अपने-अपने आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। यूं तो आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध है लेकिन सोने-चांदी के गहनों के प्रति हर महिला में अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर आपके सोने-चांदी के गहने रखे-रखे या लगातार इस्तेमाल करने से गंदगी या चिकनाई जमने से काले पड़ गए हैं तो उन्हें सुनार के पास जाकर साफ करवाने की बजाए आप घर में ही उन्हें चमका सकती हैं। कुछ ही मिनटों में आपके गहने नए की तरह चमकने लगेंगे, आइए जानें कैसे।

घर में चांदी के गहने कैसे साफ करें?

चांदी के गहनों को आप बिना सुनार के पास जाए घर में ही साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले किसी बर्तन में पानी लें। इसके बाद उसमें चाय पत्ती डालें। फिर इसे तब तक उबाले जब तक पानी आधा न रह जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें। इसे छानकर दूसरे बर्तन में मिश्रण निकाल लें। इसमें बेकिंग सोडा और थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर डालें। इसके बाद गहनों को इसमें कुछ देर डाल दें। फिर किसी पुराने टूथब्रश की मदद से गहनों को साफ करें। बाद में साफ पानी से धोकर कॉटन के कपड़े से पोंछकर सूखा लें।

सोने के गहने कैसे घर में चमकाएं?

सोने के गहनों को भी आप बिना केमिकल के इस्तेमाल के घर में बड़ी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले चाय की पत्ती का पानी बिल्कुल पहली वाली प्रक्रिया की तरह उबालकर छान लें। इसके बाद इसमें आपको बेकिंग सोडा और हल्दी पाउडर मिलाना है। इसमें सोने के गहनों को डालकर कुछ देर छोड़ दें। फिर पुराने टूथब्रश की मदद से साफ करें। फिर सूती कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से आपके गहने नए की तरह चमकने लगेंगे।