Sona Chandi Saaf Karne Ka Tarika: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी की कीमतें (Gold and Silver price today) लगातार बढ़ती जा रही हैं। करवा चौथ से लेकर धनतेरस तक पर लोग सोने-चांदी खरीदते हैं। लेकिन इनके बढ़े हुए दामों की वजह से लोग इन्हें खरीदने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में जिनके पास जो भी गहनें वो उसी से काम चला रहे हैं। करवा चौथ पर महिलाएं सोने-चांदी के गहने पहनकर पूजा-पाठ करती हैं। लेकिन कई बार रखे-रखे या फिर डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करने से इनकी चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
बेकिंग सोडा
सोने-चांदी के गहनों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा लें। इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। फिर इस घोल में गहनों को डाल दें। इसमें उन्हें 10 मिनट तक डूबा रहने दें। ध्यान रखें कि ये गहनें पूरी तरह से उस घोल में डूबे होने चाहिए। साथ ही इसमें इस्तेमाल होने वाला पानी बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा नहीं होना चाहिए। इसके बाद हल्के हाथ से नर्म ब्रश गहनों पर जमी गंदगी या चिकनाई को हटाने की कोशिश करें। इसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें। फिर सॉफ्ट कपड़े से पोछकर सूखा लें।
नमक और नींबू
गहनों को आप करवा चौथ से पहले घर में नमक और नींबू से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 नींबू का रस लें। फिर उसमें 3 चम्मच नमक मिलाएं। इनसे गहनों को ब्रश के जरिए साफ करें। फिर बचे हुए मिश्रण में गुनगुना पानी डाल दें। इनमें करीब 10 मिनट के लिए गहनों को डूबो दें। ऐसा करने से इनके ऊपर जमी गंदगी या चिकानई की परत हट जाएगी। बाद में साफ पानी में एक कपड़े को डुबोए और निचोड़े। उस कपड़े से गहनों को पोछ लें। फिर सूखे कपड़े से गहनों को सूखा लें।