Kan ka mel kaise nikale: सर्दियों में अक्सर कान में हल्के पीले से लेकर भूरे रंग का मोम की तरह दिखने वाला मैल जमा हो जाता है। मैल जमना कोई चिकित्सीय समस्या नहीं है, जब तक कि इससे कोई लक्षण न दिखाई दें। कई बार इससे कान में दर्द, कान बजने की समस्या, सुनने में दिक्कत हो सकती है। कई बार तो संक्रमण भी हो सकता है। कान में भरा हुआ सा एहसास भी होता है।
जो लोग धूल भरी जगहों पर काम करते हैं उनके साथ यह दिक्कत ज्यादा हो सकती है। किसी भी तरह की समस्या होने पर आपको कान, नाक और गले (ईएनटी) विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। लेकिन अगर दर्द या कोई परेशानी नहीं है तो आप सावधानी से इसे घर पर साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कान का मैल निकालने का सुरक्षित तरीका क्या है, साथ ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कान का मैल का सुरक्षित तरीका
घर में ईयरबड्स या किसी चीज से कान का मैल निकालते समय कई बार ये बाहर आने की बजाए और अंदर चला जाता है। ऐसे में ईयर वैक्स को निकालते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। कान में जमा मैल निकालने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर ईयर ड्रॉप्स लेकर आएं। ईयरवैक्स कई बार कान के काफी अंदर जमा हो जाता है। ऐसे में कान के अंदरूनी हिस्सों में चिपकने से इस मैल को निकालना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जब आप ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करेंगे तो इसे बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
घर में कान साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
घर में अगर आप कान साफ करते हैं तो यह बहुत जल्दी-जल्दी करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके कान में जिद्दी मैल जमा न हो उसके लिए डेली लाइफ में कुछ अच्छी आदतें डालें। ऐसा करने से आपके कान में ज्यादा मैल जमा ही नहीं होगा। इसके लिए रोजाना नहाने के बाद तौलिए के किनारे से कान को साफ करें। उसे कान में घुमाएं। नहाने के बाद मैल नरम हो जाता है जो आसानी से बाहर निकल सकता है। इसके साथ ही आप नहाने के बाद गीले कपड़े से कान को जरूर साफ करें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
