घर की सफाई करते समय सबसे अधिक परेशानी टॉयलेट सीट को क्लीन करने में होती है। दरअसल, टॉयलेट सीट पर जमा पीलापन, पानी के दाग और गंदगी देखने में खराब लगते हैं। यह सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक होते हैं।

वहीं, टॉयलेट सीट को क्लीन करने के लिए अधिकतर लोग महंगे क्लीनर का उपयोग करते हैं। हालांकि, इन सबके बाद भी इस पर मौजूद दाग और बदबू आसानी से नहीं जाते हैं। ऐसे में आप कुछ खास चीजों के उपयोग से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे बदबू के साथ-साथ जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका से करें क्लीन

बेकिंग सोडा और सफेद सिरका से आप टॉयलेट सीट की सफाई आसानी से कर सकते हैं। यह एक काफी असरदार उपाय है। इसके लिए सबसे पहले टॉयलेट सीट को हल्का गीला कर लें। अब दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कें और ऊपर से थोड़ा-सा सिरका डालें। इससे कुछ ही समय में झाग बनने लगेगा। करीब 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद टॉयलेट ब्रश की मदद से इसे आसानी से साफ कर लें।

नींबू और नमक से करें क्लीन

अगर टॉयलेट सीट पर हल्के दाग लगे हों, तो आप इसे नींबू और नमक के उपयोग से भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आधा कटा हुआ नींबू लें और उस पर नमक छिड़ककर दाग वाली जगह पर रगड़ें। कुछ समय तक इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें। इससे सीट आसानी से साफ हो जाएगी।

डिशवॉश लिक्विड का करें उपयोग

डिशवॉश लिक्विड से भी आप टॉयलेट सीट को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हल्के गुनगुने पानी में डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं और ब्रश की मदद से सीट को साफ कर लें। हालांकि, टॉयलेट साफ करते समय हाथों में दस्ताने जरूर पहनें।