भारतीय घरों में करीब-करीब हर रोज चाय पी जाती है। ऐसे में चाय को छानने के लिए छन्नी का भी हर दिन उपयोग होता है। दरअसल, समय के साथ चाय की छन्नी में चाय की पत्ती और दूध की परत जम जाती है। धीरे-धीरे यह गंदगी छन्नी के छोटे-छोटे छेदों को बंद कर देती है।

छेद बंद होने के कारण कई बार चाय छानने में परेशानी होने लगती है। वहीं, सामान्य पानी से धोने के बाद भी इसकी मैल पूरी तरह साफ नहीं हो पाती है। हालांकि, कुछ खास टिप्स को फॉलो करके इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा और गर्म पानी का करें उपयोग

छन्नी के छेद साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब छन्नी को इस पानी में 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद टूथब्रश या ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें। इससे जमी हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

सिरका से हटाएं गंदगी

आप सिरका की मदद से भी छन्नी की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण में छन्नी को कुछ समय के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद हल्के ब्रश की मदद से इसे आसानी से साफ कर लें।

डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी का करें उपयोग

चाय की छन्नी को साफ करने के लिए डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी का उपयोग भी किया जा सकता है। यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए छन्नी पर डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदें डालें और इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश की मदद से छन्नी को अच्छी तरह साफ कर लें।