How to Clean Your Stair: घर की सीढ़ियों को क्लीन करना काफी मेहनत भरा होता है। कई लोग तो अपने घर की सीढ़ियों की सफाई करते समय सिर्फ झाड़ू लगाकर ही छोड़े देते हैं। हालांकि, सिर्फ झाड़ू लगाने से इसको सही से क्लीन नहीं किया जा सकता है। वहीं, कई लोग तो इसकी सफाई रोज करते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी यह गंदा ही रहता है और इस पर दाग और धब्बे हो जाते हैं।

घर की सीढ़ी गंदी हो और किसी त्योहार में अगर कोई मेहमान आ जाए तो शर्मिंदगी होती है। ऐसे में अगर आप भी इन समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप अपने घर की सीढ़ी को आसानी से और जल्दी क्लीन कर सकते हैं।

सीढ़ियों को जल्दी से कैसे साफ करें?

अगर आप सीढ़ियों की सफाई जल्दी करना चाहते हैं, तो आप इसको वैक्यूम क्लीनर से आसानी से और एकदम जल्दी कर सकते हैं। इससे सीढ़ियों पर जमा धूप जल्दी क्लीन हो जाएगा। इसको क्लीन करते समय आप इसके कोने और रेलिंग पर विशेष ध्यान दें।

डिटर्जेंट से करें क्लीन

आप सीढ़ियों को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का भी उपयोग कर सकते हैं। आप सबसे पहले सीढ़ियों पर पानी डाल दें और अब इस पर डिटर्जेंट छिड़क लें। कुछ समय के लिए इसको ऐसे ही छोड़ दें। अब आप इसको ब्रश से सही तरह से रगड़ लें, जिससे गंदगी हट जाएगी। अब आप इसको पानी से धो सकते हैं। आप इस पर पोछा भी मार सकते हैं। हालांकि, आप इसको धोने के बाद जल्दी से सुखा लें, जिससे सीढ़ी पर फिसलन नहीं होगी।

सीढ़ी से दाग कैसे हटाएं?

सीढ़ी से दाग हटाने के लिए आप सिरका का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इसको मार्बल पर उपयोग नहीं करना चाहिए। दरअसल, सिरका एसिडिक होता है, जिससे मार्बल खराब हो सकता है। आप सीढ़ियों से दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का ही उपयोग करें। आप बेकिंग सोडा और पानी की मदद से एक पेस्ट को बना लें और इसको दाग वाली जगह पर लगा लें। करीब 15 मिनट तक छोड़ने के बाद इसको गीले कपड़े से सही से पोंछ लें।

Salad Benefits: क्या रात में खाना चाहिए सलाद? यहां जान लें हर एक सवाल का जवाब