मोजे साफ करना अक्सर मुश्किल होता है खासकर कि इसके निचले हिस्से को। कई बार वाशिंग मशीन में भी लोग इन मोजों को साफ करते हैं लेकिन वैसी सफाई नहीं आती। ऐसी स्थिति में मोजे की सफाई के लिए आप इन ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं जिससे मोजे पूरी तरह से साफ होकर चमकने लगते हैं। साथ ही सबसे ज्यादा लोग सफेज मोजों को इन तरीकों से साफ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बहुत गंदे मोजे कैसे धोएं, क्या है इसका तरीका जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

गंदे से गंदे मोजे को कैसे साफ करें-How to clean dirty white socks?

गर्म पानी और नींबू से साफ करें मोजे-How to clean socks with lemon hot water

आपको करना ये है कि गर्म पानी करें और फिर इसमें मोजे को भिगोकर रख दें। इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट और नींबू का रस मिलाकर डिब्बे को बंद करके रख दें। इसे ऐसे ही कुछ दिनों के लिए छोड़ दें और फिर मोजे को साफ कर लें। इसके बाद ठंडे पानी से मोजा धोकर रख दें। गर्म पानी की वजह से आपके मोजे बहुत जल्दी साफ हो जाएंगे।

ब्लीच की मदद से साफ करें मोजे-How to clean white socks with baking soda

आपको करना ये है कि गर्म पानी कर लें और इसमें ब्लीच डालकर छोड़ दें। फिर इसमें मोजे डालकर अच्छी तरह से साफ करें। धीमे-धीमे इसे रब करें और अच्छी तरह पानी से धोकर अलग रखते जाएं। दरअसल, ब्लीच इतना एक्टिव बायोइंग्रीडिएंड है जिससे मोजे बहुत जल्दी साफ हो सकते हैं।

सिरके की मदद से साफ करें मोजे-How to clean white socks with vinegar

गंदे से गंदे मोजे को आप सिरके की मदद से धो सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि सिरके को गर्म पानी में मिलाएं और इसमें डिटर्जेंट डाल दें। इसके बाद कुछ देर इसे ऐसे ही रख दें। थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी की मदद से स्क्रब करते हुए मोजे को साफ करें। ऐसा करने से मोजे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे, गंदगी के दाग चले जाएंगे और ये मोजे पूरी तरह से चमकने लगेंगे।

तो इन टिप्स को अपनाएं और अपने गंदे से गंदे मोजे को साफ कर लें। आगे जानते हैं भारत में क्यों बढ़ रहे डिवोर्स के मामले? आप भी रिश्ते में कर रहे ये गलतियां तो हो जाएं सावधान