How To Clean Dirty Motorcycle Helmet: आज के समय में कम ही ऐसे लोग होंगे, जिनके पास बाइक या स्कूटी नहीं है। कुछ लोग तो बाइक के साथ-साथ स्कूटी भी रखते हैं। बाइक चलाने वाले लोगों के पास हेलमेट (Motorcycle Helmet) ना हो यह कैसे हो सकता है।

हेलमेट को करें क्लीन

कई बार तो बाइक और स्कूटी चलाने वाले लोगों को सड़कों पर हर रोज धूल और मिट्टी से दो-दो हाथ होना पड़ता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपनी बाइक को सप्ताह में कम से कम एक बार तो साफ कर ही लेते हैं, लेकिन जब हेलमेट की बारी आती है तो उसको ऐसे ही छोड़ देते हैं। ऐसे में हेलमेट कई बार काफी गंदा हो जाता है और बदबू भी देने लगता है।

हेलमेट को आसानी से कैसे करें साफ? Helmet Cleaning Tips

अगर आप भी अपने हेलमेट को समय-समय पर साफ नहीं करते हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप आसानी से सिर्फ कुछ ही मिनटों में हेलमेट को आसानी से कैसे साफ कर सकते हैं।

सामग्री

एक बड़ी बाल्टी
डिटर्जेंट
वाशिंग सोडा
पानी
सूती का साफ कपड़ा

इस तरह हेलमेट को करें साफ: How To Clean Dirty Helmet

हेलमेट को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ी बाल्टी में हल्का गर्म पानी लेना होगा। अब आप इसमें डिटर्जेंट और वाशिंग सोडा को मिला लें। दोनों के मिश्रण से एक घोल तैयार हो जाने के बाद इसमें हेलमेट को करीब 20 मिनट तक भिगोकर रख दें।

थोड़ी देर बाद आप एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से हेलमेट के अंदर के हिस्से को साफ करें। अब आप अंदर की झाग को साफ पानी से धो लें, जिससे वह क्लीन हो जाए। इसके बाद हेलमेट के शीशे को सूती के साफ कपड़े की मदद से पोछ लें। आप इसके स्थान पर कॉटन को भी ले सकते हैं। हेलमेट को क्लीन करने के बाद आप उसको धूप में सूखने के लिए रख दें। इस तरह आपका हेलमेट फिर से नया हो जाएगा।