How to clean dirty headphones, earbuds and earphones: गाने सुनने से लेकर बातें करने तक, मीटिंग अटेंड करने से लेकर वीडियो कॉल तक… हेडफोन, ईयरबड्स और ईयरफोन ये ऐसी चीजें हैं जो लाइफ का पार्ट बन चुकी हैं। लोग रोजाना लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करते हैं। यूं तो आपने कई लोगों को यह कहते सुना होगा की घंटों इन्हें लगाने से कान खराब हो सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इनकी सफाई न करने से भी कान खराब होने का डर रहता है। इतना ही नहीं कान का मैल या गंदगी जमा होने से इन डिवाइस से आवाज भी कम आती है। ऐसे यहां हम कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप हेडफोन, ईयरबड्स और ईयरफोन को घर में आसानी से साफ कर पाएंगे।

माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ

गंदे हेडफोन, ईयरबड्स और ईयरफोन को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोफाइबर कपड़े की जरूरत होगी। इसे गुनगुने पानी में डुबोएं फिर इससे गंदगी साफ करें। इससे डिवाइस की बाहरी परत साफ करें।

कॉटन स्वैब से निकालें गंदगी

ईयरफोन, हेडफोन, ईयरबड्स में फंसी गंदगी को साफ करने के लिए आप कॉटन स्वैब की मदद लें। छोटे कोनों और ग्रिल की सफाई इनके जरिए की जा सकती है। सूखे या कम गीले कॉटन स्वैब से अंदर फंसी गंदगी को निकाल दें। ग्रिल में फंसी गंदगी को हटाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इयरटिप्स को गुनगुने पानी से धोएं

लास्ट में रबर या सिलिकॉन इयरटिप्स को साफ करने के लिए इन्हें निकाल लें। फिर गुनगुने पानी और साबुन के जरिए इसे धोएं। डिसइंफेक्टेंट वाइप्स से अंदर की गंदगी साफ करे। ये तरीका अपनाने से ना केवल बैक्टीरिया दूर हो जाएंगे बल्कि पुराने गंदे हेडफोन, ईयरबड्स और ईयरफोन भी चमक जाएंगे।