Crack heal remedies remedies: फटी एड़ियों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। साथ ही ये एड़ियां बेहद खराब भी नजर आती हैं। ऐसी स्थिति में एड़ियों की हीलिंग के लिए जरूरी है कि पहले आप डेड सेल्स का सफाया करें और फिर अपनी एड़ियों को मॉइस्चराइज करें। इसके अलावा आप इन दो टिप्स की भी मदद ले सकते हैं जो कि फटी एड़ियों की समस्या को कम करने के साथ एड़ियों को खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकता है। तो इन तमाम कारणों से आप फटी एड़ियों के लिए इस घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं।
फटी हुई एड़ियों के लिए शहद और टूथपेस्ट-Crack heal remedies with honey and toothpaste
फटी हुई एड़ियों के लिए आप शहद और टूथपेस्ट का व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी जल्दी काम करता है और असरदार है। इसके लिए
-सबसे पहले टूथपेस्ट लें और इसे एक बर्तन में निकाल लें।
-फिर आप एक ब्रश की मदद से या फिर स्क्रबर की मदद से फटी एड़ियों को रगड़ते हुए साफ करें।
-जब ये पूरी तरह से साफ हो जाए तो इसे प्यूमिक स्टोन से रगड़ते हुए साफ करें। इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं।
-इसके बाद गर्म पानी में एड़ियों को डालें और फिर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
-इसके बाद एड़ियों को किसी कपड़े से पोंछकर सूखा लें।
-एड़ियों के आस-पास शहद की एक गाढ़ी सी परत लगाएं।
-इसे ऐसे ही छोड़ दें लगभग 30 मिनट के लिए।
-अब पैर धोकर सूखा लें और इस पर नारियल तेल लगा लें।
फटी एड़ियों के लिए शहद और टूथपेस्ट के फायदे-Honey and toothpaste benefits for cracked feet
टूथपेस्ट एक्टिवेटर और एक्लफोलिएटर है
फटी एड़ियों के लिए टूथपेस्ट व्यापक तरीके से काम कर सकता है। टूथपेस्ट फटी एड़ियों से गंदगी को साफ करने में मददगार है। ये एक्टिवेटर है इसलिए गंदगी को एक्टिवेट करते जिससे एक्लफोलिएट करके साफ करने में मदद मिलती है। इससे फटी एड़ियों की समस्या में कमी आती है।
शहद डीप हाइड्रेटर है
फटी एड़ियों की हीलिंग में शहद काफी कारगर तरीके से मददगार है। ये फटी एड़ियों को अंदर से हाइड्रेट करने के साथ इन्हें वापिस फटने से बचाने में मददगार है। साथ ही ये एंटीबैक्टीरियल होने के साथ एक बेहतरीन मॉइस्चराइज भी है जो कि स्किन के लिए कारगर तरीके से काम करता है।