How to clean cotton linen clothes: सूती कपड़े काफी नाजुक होते हैं और इनकी साफ-सफाई को लेकर आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। दरअसल, समय के साथ ये कपड़े अंदर से खराब होने लगते हैं और जल्दी घिस जाते हैं जिससे इनकी चमक चली जाती है। इतना ही नहीं इन कपड़ों को लेकर कुछ बातों का ख्याल रखना है इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वाशिंग मशीन में इन कपड़ों को बार-बार धोने से इनके अपने धागों की चमक जाने लगती है और ये कपड़े पुराने से लगते हैं। ऐसी स्थिति में जानें कि सूती कपड़े धोते समय हमें किन दो बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सूती कपड़े धोते समय हमें किन दो बातों का ध्यान रखना चाहिए
सूती कपड़ों को हाथ से धोएं
सूती कपड़ों की सफाई के लिए आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे वाशिंग मशीन में न साफ करें। आपको इसे हाथ से साफ करना चाहिए। इसके लिए थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट में कपड़े को भिगोकर रख दें। लगभग 30 मिनट के बाद इसे हाथ से धोएं। फिर ठंडे पानी से धोकर कपड़े को निकाल लें। ऐसा करने से आपके कपड़ों की चमक लंबे समय तक बनी रहेगी।
कपड़ों में कलफ जरूर डालें
कपड़ों में कलफ जरूर डालें इससे आपके कपड़ों की चमक लंबे समय तक बनी रहेगी। तो कपड़ों में कलफ डालने के लिए आप दो चीजों की मदद ले सकते हैं। पहते तो आप चावल के पानी से कलफ बनाकर कपड़ों में लगा सकते हैं। इसके लिए चावल के पानी यानी माड़ को निकाल लें और इसमें पानी मिला लें। फिर इसमें कपड़ा डालकर छोड़ दें और फिर इसे धूप दिखाएं और कपड़ा सुखाकर प्रेस करके रख लें।
साबूदाना से भी आप कपड़ों के लिए कलफ बना सकते हैं और फिर इसे इसमें भिगोकर रख सकते हैं। इसके लिए साबूदाना उबाल लें और फिर इसका पानी निकाल लें। कपड़ों को इसमें भिगोकर दें। फिर कपड़ा सुखाकर प्रेस करके रख लें।
तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और फिर अपने कॉटन कपड़ों की चमक बनाए रखें। साथ ही आपको कोशिश करनी चाहिए कि कॉटन कपड़ों लगातार घिसकर इस्तेमाल न करें बल्कि, आराम-आराम से बिलकुल चमक बरकरार रखने के साथ इस्तेमाल करें। आगे जानते हैं Weight Loss के लिए Broccoli का सलाद कैसे बनाएं? स्वाद में भी होगा कमाल