घर पर खाना बनाना हो या फिर होटल में, हर जगह कुकर का उपयोग होता है। वहीं, खाना बनाते समय कुकर कई बार जलकर काला हो जाता है। खासकर गैस की तेज आंच, बार-बार उबाल और समय पर सफाई न करने के कारण ऐसा होता है।
वहीं, जले-फुंके कुकर को साफ करने में कई बार काफी परेशानी होती है। इसे हटाने के लिए घंटों रगड़ना भी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके घर का भी कुकर जलकर काला हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू से करें क्लीन
जले कुकर को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। यह काफी असरदार तरीका होता है। इसके लिए आप कुकर के काले हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें और ऊपर से नींबू का रस निचोड़ें। इसके बाद इसे करीब आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद इसे डिशवॉश और स्क्रबर की मदद से साफ कर लें। इससे कुकर की जली हुई परत आसानी से साफ हो जाएगी।
सिरका से करें साफ
कुकर को साफ करने के लिए सिरका भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सफेद सिरका और नमक का मिश्रण कुकर पर जमी हुई काली गंदगी को आसानी से ढीला करता है। इसके लिए आप कुकर के जले हिस्से पर सफेद सिरका डालें और इसके ऊपर हल्का नमक छिड़कें। कुछ ही देर में काले दाग ढीले पड़ जाएंगे। इसके बाद आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
डिशवॉशिंग लिक्विड और गरम पानी से करें साफ
कई बार कुकर कम जला होता है। ऐसी स्थिति में आप कुकर को डिशवॉशिंग लिक्विड और गरम पानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए गरम पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर उसमें कुकर को कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद स्क्रबर से रगड़कर गंदगी को आसानी से साफ कर लें।
