Non Stick Cookware: भारतीय किचन में खाना बनाने के लिए आज के समय बड़े पैमाने पर नॉन स्किट बर्तन का उपयोग किया जाता है। इसमें खाना पकाने से खाना जलता नहीं है और एकदम आराम से पक भी जाता है। इसमें काफी कम तेल के इस्तेमाल से भी खाना पक जाता है। हालांकि, खाना पकाने के बाद इसकी सफाई करने में काफी परेशानी होती है।
नॉन-स्टिक बर्तनों की सफाई के टिप्स
कई बार नॉन स्टिक बर्तन इतने गंदे हो जाते हैं कि ये चिपचिपे से हो जाते हैं। नॉन-स्टिक बर्तनों की सही से देखभाल करना काफी जरूरी होता है। ऐसे में हम आपके लिए नॉन स्किट बर्तन की सफाई करने के बारे में बताएंगे। आप इस टिप्स की मदद से नॉन स्किट बर्तन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
डिश वॉश से करें नॉन स्टिक बर्तन की सफाई
नॉन-स्टिक बर्तनों की सफाई आप हल्के गुनगुने पानी और डिश वॉश सोप की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नॉन स्टिक बर्तन में हल्के गुनगुने पानी को डालें और इसमें हल्का डिश सोप को डालें। अब आप एक नरम स्पंज या माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से इस पर रगडें। आप इस पर अधिक प्रेशर न लगाएं।
बेकिंग सोडा और पानी से करें क्लीन
नॉन-स्टिक बर्तनों के दाग और चिपचिपे को आप बेकिंग सोडा और पानी की मदद से भी आसानी से साफ कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं। आप इसको अब बर्तन की सतह पर सही से लगाएं और इसको हल्के हाथों से रगड़ें और फिर पानी से साफ कर लें। आप इस तरीके से जिद्दी से जिद्दी दागों को हटा सकते हैं। आगे Maha Shivratri Saree Designs: महाशिवरात्रि के दिन धारण करें ट्रेडिशनल लूक, यहां देखें बेस्ट ट्रेंडी और स्टाइलिश येलो साड़ी