Burnt cooker cleaning tips: कई बार ऐसा होता है कि लोग कुकर में दाल चावल बनाते हैं और ये जल जाता है। कई बार ये इतना जल जाता है कि नीचे से भी काला हो जाता है और बाहर से तो अजीब लगने लगता है। ऐसी स्थिति में लोग रात-रातभर कुकर में पानी भरकर रख देते हैं। इसके बाद भी कुकर साफ नहीं होता है और घंटों हम इसके लिए मेहनत करते रह जाते हैं। ऐसी स्थति में जरूरी ये है कि आप जले हुई कुकर को साफ करने के लिए इन टिप्स पर खास ध्यान दें। क्योंकि इन टिप्स की मदद से आप इस बर्तन को एक्टिव तरीके से साफ कर पाएंगे।
जला हुआ कुकर कैसे साफ करें-How to clean burnt cooker bottom
गर्म पानी में सिरका मिलाकर रख दें
जले हुए कुकर को साफ करने के लिए आप गर्म पानी में सिरका मिलाकर इससे कुकर की सफाई कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि गर्म पानी लें और इसमें सिरका मिलाकर कुकर के बेस में एक मोटी कोटिंग करें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर स्क्रबर की मदद से कुकर को स्क्रब करते हुए साफ कर लें। ऐसा करने से आप आसानी से कुकर को साफ कर लेंगे।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी का घोल कुकर में रख दें
जले हुए कुकर को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी का घोल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि गर्म पानी लें और फिर इसमें बेकिंग सोडा मिला लें। दोनों को मिक्स करने के बाद इस घोल को कुकर के बेस में लगा दें। आप इसे कुकर के ऊपरी और तमाम हिस्सों पर भी लगा सकते हैं और स्क्रबर की मदद से स्क्रब करते हुए साफ कर सकते हैं।
कुकर में नींबू का रस और डिश बार मिलाकर लगा लें
ये तरीका बहुत जल्दी काम आ सकता है कि क्योंकि नींबू के रस में साइट्रिक एसिड जैसे एक्टिव और विटामिन सी जैसे क्लींनजिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं। तो आपको करना ये है कि नींबू का रस लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आपको करना ये है कि इसे कुकर के बेस वाले हिस्से में लगाएं, कुछ देर छोड़ दें और फिर स्क्रबर की मदद से स्क्रब करते हुए साफ करें। इसी प्रकार से जानते हैं लकड़ी के बर्तनों की सफाई कैसे करें-How to clean wooden cutlery