Best way to clean helmet: रोजाना इस्तेमाल करने की वजह से अक्सर हेलमेट गंदे हो जाते हैं। हेलमेट पहनना भी बेहद जरूरी होता है। ये न केवल चोट के जोखिम को कम करता है बल्कि जुर्माने से भी बचाता है। लेकिन नियमित तौर पर इसकी सफाई पर ध्यान देना संभव नहीं है।

डस्ट और सिर के पसीने की वजह से इसमें बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। कई बार लोग इसे धो देते हैं, लेकिन ऐसा करने से इसके अंदर लगा पैड खराब होने का डर भी रहता है। अगर ये पैड रिमूवेबल नहीं है तो हेलमेट को धोना मुश्किल होता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप गंदे से गंदे हेलमेट को भी नए जैसा चमका सकते हैं।

महीने में कितनी बार करनी चाहिए सफाई?

हेलमेट को हर महीने कम से 2 बार साफ करना चाहिए। ऐसा करने से हेलमेट में बदबू नहीं आती है। इसके साथ ही खुजली, ड्रैंडफ जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। साथ ही बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं।

हेलमेट को कैसे साफ करें?

घर पर हेलमेट को साफ करने के लिए आप बेबी शैंपू को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबसे सुरक्षित तरीका है। अगर हेलमेट बहुत ज्यादा गंदा है और उसमें से बदबू आ रही है तो आप उसके लिए क्लींजर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप पानी में डिटर्जेंट पाउडर, वाशिंग सोडा और थोड़ा शैंपू मिलाएं। पानी में सभी चीजों को मिक्स कर लें।

इसके बाद कपड़े को इसमें डुबोकर हेलमेट को रगड़कर साफ करें। साफ पानी से पोंछने के बाद उसे धूप में सूखने के लिए रख दें। अगर हेलमेट के अंदर का पैड रिमूव हो सकता है तो आप इसे दूसरे तरीके से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्डी में गुनगुना पानी लें। उसमें शैंपू और सोड़ा डालें। थोड़ी देर के लिए हेलमेट को इसमें डाल दें। फिर किसी कपड़े से इसे रगड़कर साफ कर लें।