बाथरूम में रखे टब और बाल्टी पानी के दाग से अक्सर खराब हो जाते हैं। इससे इसकी रंगत खराब हो जाती है और ये बहुत ज्यादा गंदे नजर आने लगते हैं। हालांकि, इन बाल्टियों को साफ करना आसान भी नहीं होता। क्योंकि हार्ड वॉटर और कैल्शियम के कण इन चीजों पर जमा हो जाते हैं और ऐसी स्थिति में आप कुछ टिप्स की मदद से इन चीजों को साफ कर सकते हैं। ये बेहद कारगर हैं और इन चीजों को आसानी से साफ करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही हर कुछ दिनों में अगर आप इन्हें अपनाते रहें तो ये चीजें लंबे समय चमकती रहेंगी। तो, जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गंदी से गंदी बाल्टी और टब को साफ करने में मददगार हैं ये 3 उपाय

बेकिंग सोडा

गंदी से गंदी बाल्टी और टब को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा में पानी मिला लें और इसका गाढ़ सा घोल तैयार करें। फिर इसे गंदी बाल्टी और टब पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद एक स्क्रबर की मदद से बाल्टी और टब को स्क्रब करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से बाल्टी और टब को साफ करें। ये चमक जाएंगे।

सेब का सिरका

बाल्टी और टब को साफ करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि बाल्टी और टब पर सिरका लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करना है और फिर 10 से 20 मिनट के लिए इन्हें छोड़ देना है। इसके बाद पानी से टब और बाल्टी को साफ करें। इस तरह से आप इन दोनों को चमका सकते हैं।

गर्म पानी और नींबू

आप गर्म पानी में नींबू का रस मिला लें और फिर इससे बाल्टी और टब को साफ करें। आप 10 से 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर गर्म पानी से इन्हें धो लें। इस तरह से आप इन चीजों को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन 3 टिप्स को हर चीज की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिनपर पानी के दाग हों। तो इन टिप्स की मदद लें और फिर बाल्टी और टब को साफ करें।