Artificial jewellery cleaning tips: महिलाओं और लड़कियों के पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी के ढेर होते हैं। तरह-तरह के कान के इयररिंग्स तो डिजाइन नेकलस। इसके अलावा हाथों के कंगन और पैरों की पायल तक हमारे पास तरह-तरह के चीजें होती हैं। पर समय के साथ पसीने से, पानी से और हवा के साथ रिएक्ट करके ये गहने खराब हो जाते हैं। ये तमाम ज्वेलरी समय के साथ काले पड़ जाते हैं और पहनने लायक नहीं रहते। ऐसे में जरूरत है इन गहनों के साफ करने की। तो आइए, जानते हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी साफ कैसे करें।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को कैसे साफ करें-How to clean artificial jewellery at home
बियर से करें सफाई
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने में बियर बेहद कारगर तरीके से काम कर सकता है। आपको करना ये है कि कॉटन में बियर लगाएं और फिर इससे ज्वेलरी की सफाई करें। अगर आपको ये नहीं करना तो अपने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बियर में भिगोकर रख दें। इसके बाद कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें।
सिरका और पेस्ट
दूसरा आपको करना ये है कि सिरका निकाल लें और फिर इसमें पेस्ट मिला लें। इसके बाद ब्रश की मदद से आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करें। ये दोनों एक साथ एक बेसिक रिएक्शन क्रिएट करते हैं जिससे आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी को आप साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
बेकिंग सोडा और नींबू का रस दोनों एक साथ क्लींनजिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। ये दोनों मिलकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि इन दोनों मिलाकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर लगाएं और फिर मखमल के कपड़े से साफ करें। इस तरह से ये दोनों ही कारगर तरीके से काम करते हैं।
सिरका और नमक
सिरका और नमक, दोनों मिलकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि ब्रश से इन दोनों मिलाकर ज्वेलरी को स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें। इस प्रकार से आप इन आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ कर सकते हैं और इनकी चमक बढ़ा सकते हैं। तो इन टिप्स को फॉलो करें और अपने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नए की तरह चमका लें। इसके अलावा कभी भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को खुले में न रखें बल्किन, इन्हें किसी मखमल के कपड़े में डालकर रखें।
