Home Hacks for cleaning Switchboards: अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि घर में लगे स्विचबोर्ड समय के साथ पीले पड़ने लगते हैं। गंदे हाथों की छाप से लेकर जिद्दी तेल के कण तक जो इन पर जमा हो जाते हैं ये स्विच बोर्ड को और बदरंग कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आप स्विचबोर्ड की सफाई के लिए इन होम हैक्स की मदद ले सकते हैं जो कि तेजी से काम करते हैं और इन्हें पहले की तरह नए जैसे चमका सकते हैं। तो क्या हैं ये हैक्स, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

स्विच बोर्ड की सफाई कैसे करें-How to clean an electric board at home in hindi

टूथपेस्ट से करें सफाई

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कॉटन की मदद से इसे बोर्ड में लगाकर स्क्रब करें। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर एक गीला कपड़ा लें और इससे स्विच बोर्ड को साफ करें। ऐसा करने से स्विच बोर्ड चमक जाते हैं।

नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करके आप स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं। आपको करना ये है कि एक कॉटन लें और इसमें नेल पेंट रिमूवर लगा लें। इससे स्विच बोर्ड की सफाई करें। ये ट्रिक बहुत तेजी से काम करती है और फिर स्विच बोर्ड को चमका देती है।

सिरके से करें सफाई

सिरके की मदद से आप स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं। आपको करना ये है कि एक स्क्रबर यानी जूना लें और इस पर सिरका लगा लें। इससे स्विच बोर्ड को स्क्रब करते हुए साफ करें। ये पहली की तरह चमक जाएंगे।

बेकिंग सोडा नींबू से करें सफाई

बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर आप स्विच बोर्ड की तुरंत सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि बेकिंड सोडा लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और फिर इसे स्विच बोर्ड पर लगा दें। फिर आपको एक गीला कपड़ा लेना है और इससे स्विच बोर्ड की सफाई करनी है।

इसके अलावा आप टॉयलेट क्लीनर को किसी कपड़े में लगाकर इससे स्विच बोर्ड को स्क्रब करते हुए साफ कर सकते हैं। ऐसा करना इसकी चमक बढ़ाने का काम कर सकता है। तो इन टिप्स को अपनाएं स्विच बोर्ड की सफाई करें।