मौसम के बदलाव के साथ दिल्ली-NCR समेत देशभर में कई जगहों पर वायु प्रदूषण (Air Pollution) का कहर बढ़ता जा रहा है। कोहरे के साथ हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जहरीली हवा बच्चे लेकर युवा हर किसी की सेहत को नुकसान पहुंच रही है। फेफड़ों में ज्यादा मात्रा में प्रदूषक कण जमा हो रहे हैं। प्रदूषण के ज्यादा संपर्क में आने से इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

ऐसे में घर में हवा-दफ्तर को शुद्ध रखने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर लगवाते हैं। कई बार गंदगी जमा होने की वजह से यह सही तरीके से काम नहीं कर पाता है। कई लोग एक बात नजरअंदाज कर देते हैं। मशीन अच्छी हवा तभी दे पाएगी जब उसका फिल्टर साफ होगा। अगर इसे साफ न किया जाए तो मशीन हवा को साफ करने की जगह उल्टा कमरे की क्वालिटी और भी खराब कर देती है।

एयर प्यूरीफायर में फिल्टर का क्या रोल है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर प्यूरीफायर एक मोटर और पंखे की मदद से हवा को अंदर खींचते हैं। इसके बाद हवा की फिल्टर से होकर गुजरती है। ये फिल्टर्स कई तरह के प्रदूषक, एलर्जी पैदा करने वाले कण, वायु प्रदूषण को हटा देते हैं। फिर इनसे साफ हवा कमरे में आती है।

एयर प्यूरिफायर को साफ करने का आसान तरीका

सबसे पहले निकालें प्लग

एयर प्यूरिफायर और उसके फिल्टर को साफ करने की प्रकिया शुरू करने से पहले हमेशा एयर प्यूरिफायर का स्विच बंद कर दें। साथ ही प्लग से भी निकाल दें।

फिल्टर निकालकर करें साफ

दूसरे स्टेप में अब आपको फिल्टर निकालना है। आवश्यकतानुसार उन्हें धोएं या बदलें। इस दौरान एक बार विशिष्ट निर्देशों के लिए निर्माता के दिशानिर्देश भी देखें।

बाहरी सतह को क्लीन करें

एयर प्यूरिफायर की बाहरी सतह को नम कपड़े से पोंछकर धूल या गंदगी हटा दें। इसके लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें।

अंदर की सफाई भी जरूरी

एयर प्यूरिफायर के अंदर पंखे, फिल्टर और सेंसर जैसे आंतरिक घटकों को सूखे कपड़े या ब्रश से सावधानीपूर्वक साफ करें।

सभी चीजों को जोड़ें

जब सफाई हो जाए तो एयर प्यूरिफायर के सभी पार्ट्स को दोबारा जोड़ें। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि यह सही ढंग से काम कर रहा है।

हेयर ड्रायर से करें सफाई

एयर प्‍यूरिफायर और उसके फिल्टर को साफ करने के लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। धूल को साफ करने के लिए यह अच्छा विकल्प है। इसके लिए सबसे पहले फिल्टर को बाहर निकालें। इसके बाद हेयर ड्रायर को Cool Mode पर सेट करें। अब हवा को उल्टी दिशा में ब्‍लो करें। इससे मशीन की महीन धूल भी बाहर आ जाती है।

Air Purifier की बदबू ऐसे करें दूर

कभी-कभी फिल्टर में हल्की बदबू आने लगती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा कंटेनर लें। उसके अंदर एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल रखें। फिल्टर को उसी कंटेनर में 12–24 घंटे रखें। इससे महक पूरी तरह न्यूट्रल हो जाएगी।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।