How To Choose Perfect Life Partner: शादी किससे करनी है और कब करनी है इसको लेकर अधिकतर युवा परेशान रहते है। दरअसल, शादी का निर्णय जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है। जीवनसाथी का चुनाव वैसे भी बहुत सोच समझ कर ही करना चाहिए।

शादी में न करें कोई जल्दबाजी

शादी का चुनाव अगर आप जल्दबाजी में कर रहे हैं तो इसकी भी संभावना है कि जीवनसाथी बेहतर मिल सकता है, जो आपके सुख-दुख में हमेशा साथ दे। हालांकि, इसकी भी संभावना रहती है कि सुख-दुख में साथ देने वाला साथी ही मुश्किल का सबब बन जाए।

कैसे चुने जीवनसाथी?

अगर आप भी शादी करने का प्लान कर रहे हैं तो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की सलाह आपको बहुत काम आ सकती है। उन्होंने बताया है कि शादी के लिए किस तरह की जीवनसाथी का चयन करना चाहिए। हालांकि, शादी के लिए जीवन साथी का चयन कैसे करना चाहिए। इस पर उन्होंने मस्ती भरे लहजे में कहा कि गलत पर्सन से सवाल पूछा गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ सजेशन दे सकता हूं। शादी का मुझे कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है।  

श्री श्री रविशंकर के मुताबिक कैसा होना चाहिए जीवनसाथी?

श्री श्री रविशंकर, जिन्हें उनके समर्थक गुरुदेव के नाम से भी बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टनर का चयन करते समय जीवन साथी का स्टेटस नहीं देखना चाहिए। इसका मतलब यह है कि जीवनसाथी किस पद पर है या उसके पास कितना पैसा है यह सब बिल्कुल ही मायने नहीं रखता है। उनके मुताबिक, जीवनसाथी में यह भी देखना चाहिए कि वह एक अच्छा इंसान है या नहीं है। उसमें इंसानी गुण हैं या नहीं है। अच्छा इंसान वही होता है, जो किसी भी परिस्थिति में विनम्र रहता है और जो विनम्र होता है वह एक बेहतर जीवनसाथी बन सकता है।

जिम्मेदार होता है जीवनसाथी

रविशंकर के मुताबिक, जीवनसाथी का चुनाव करते समय यह भी देखना चाहिए कि जीवनसाथी में ईमानदारी और दयालुता है की नहीं। उन्होंने बताया कि अच्छा जीवनसाथी प्यार करता है और हर जगह रिस्पांसिबिलिटी को भी निभाता है। उन्होंने अंत में यह भी देखने की बात कही कि आप जिसको जीवन साथी बनाना चाहते हैं, उसमें कभी भी आपको नीचा दिखाने वाली आदत या फिर बुरी आदत न हो। श्री श्री रविशंकर के मुताबिक इन गुणों वाले जीवनसाथी काफी अच्छे होते हैं।  

जीवनसाथी चुनने के लिए श्री श्री रविशंकर के साथ मंत्रः

  • कभी नहीं जीवनसाथी का स्टेटस नहीं देखना चाहिए
  • जीवनसाथी अच्छा इंसान होना चाहिए और उसमें इंसानी गुण होना चाहिए।
  • लाइफ पार्टनर हमेशा विनम्र और दयालु होना चाहिए।  
  • जीवनसाथी लविंग नेचर का होना चाहिए।
  • जिम्मेदारी भी होना चाहिए।
  • लाइफ पार्टनर में कोई बुरी आदत नहीं होना चाहिए।

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाने की क्या है सही उम्र? यहां क्लिक कर जानें