Golden saree look: गोल्डन साड़ी, एक ऐसी साड़ी जो कि आपके पूरे लुक को गंभीर और खूबसूरत बना देती है। दरअसल, इस साड़ी को पहनकर आप कहीं भी जा सकती हैं चाहे कोई मीटिंग हो या फिर कोई पार्टी। कोई शादी हो या फिर कोई पूजा ये साड़ी किसी भी मौके के लिए बेस्ट है। पर अक्सर समझ नहीं आता है कि गोल्डन साड़ी किस कपड़े में खरीदें (how to choose Golden saree) और इसे कैसे पहनें की ये पूरे लुक को खूबसूरत बना दें। आइए, जानते हैं तमाम प्वाइंट्स को विस्तार से।

इन कपड़ों में खरीदें गोल्डन साड़ी-How to choose Golden saree for classy look

-आप गोल्डन कांजीवरम साड़ी (golden saree in kanjivaram) ले सकती हैं
-आप टिशू सिल्क में गोल्डन साड़ी (golden saree in tissue silk) ले सकती हैं
-ज़री के साथ चंदेरी टिशू सिल्क में गोल्डन साड़ी (golden saree in chanderi tissue silk with zari) ले सकती हैं।
-पूरी गोल्डन ज़री वाली बनारसी साड़ियां (pure gold zari banarasi sarees) ले सकती हैं।
-अंत में आप गोल्डन कलर की हैंडलूम साड़ी (handloom sarees) ले सकती हैं।

गोल्डन साड़ी के साथ पहनें कंट्रास्ट ब्लाउज-Golden saree for classy look with contrast blouse

गोल्डन साड़ी के साथ अगर आप कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें तो इससे आपका पूरा लुक खूबसूरत आएगा। आप इस साड़ी को मरून कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। कुछ नहीं तो आप इसे ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। तो इस तरह से आप गोल्डन साड़ी को अलग-अलग तरह के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन साड़ी के साथ पहनें मोतियों के गहने

अगर आप गोल्डन साड़ी पहन रही हैं तो आप मोतियों से बने चोकर पहन सकती हैं या फिर लंबे-लंबे इयररिंग्स या टॉप्स पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इस पूरे लुक कंप्लीट करने के लिए बालों में गजरा या फूलों के हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप हाथ में चूड़ियां पहन सकती हैं या बस एक घड़ी भी पहन सकती हैं।

तो इस तरह से आप गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर अपने पूरे लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके अलाव आप गोल्डन के साथ नारंगी और लाल रंग की साड़ियों को भी कंट्रास्ट करके पहन सकती हैं।