गर्मी के मौसम में अधिक तापमान, तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है, जिसके कारण स्किन डल, रूखी और टैन हो जाती है। कई बार स्किन पर रैशेज भी पड़ने लगते हैं। कई लोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट को लगाते हैं। हालांकि, आप नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।
गर्मी में चेहरे को बनाएं चमकदार
गर्मी के मौसम में स्किन का केयर अलग तरह से रखना पड़ता है। इस मौसम में स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए बॉडी को हाइड्रेटेड रखना काफी जरूरी होता है। कई बार लोग इस मौसम में बाहर घूमने जाते हैं और घर वापस आने के बाद उनकी त्वचा काफी रुखी हो जाती है। ऐसे में आप त्वचा को बेहतर करने के लिए नेचुरल चीजों का फेस मास्क जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा डैमेज होने से बचेगी और चेहरे पर ग्लो बना रहेगा।
टमाटर और बेसन का फेस मास्क
टमाटर और बेसन का फेस मास्क स्किन के लिए काफी बेहतर होता है। चेहरे पर इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा साफ होती है और यह एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करने के साथ-साथ टैनिंग को भी हटाता है। इस मास्क को बनाने के लिए 1 बड़ा टमाटर का रस और इतनी ही मात्रा में बेसन को लें। अब इन दोनों को एक साथ मिलाएं। आप इसमें हल्का गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। करीब 40 मिनट के बाद आप इसे धो लें।
खीरे और दही का फेस मास्क
चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए खीरे और दही का फेस मास्क काफी बेहतर होता है। यह चेहरे को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ टैनिंग को भी कम करता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच खीरे के रस को एक चम्मच दही में मिलाएं और इसे सही से मिक्स कर लें। आप इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें और ठंडे पानी से धो लें।
