Pet Dog Winter Care: देश में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है। वहीं, इस मौसम में गिरते तापमान से पालतू कुत्तों को भी खास तरह की देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में सबसे बड़ा चैलेंज पालतू कुत्तों को नहलाने का होता है। लोग कुत्तों को ठंडे पानी से नहलाने से एक तो घबराते हैं और उन्हें इस बात का डर भी रहता है कि ठंडे पानी से नहलाने के बाद कुत्ता बीमार पड़ सकता है।

वहीं, कई बार ठंडे पानी से नहलाना और कुत्तों को देर तक गीला रखना उनके लिए काफी हानिकारक साबित होता है। इससे कुत्तों में सर्दी, खांसी, स्किन इंफेक्शन और सुस्ती होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि ठंड के मौसम में उन्हें नहलाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाए, ताकि वे सर्दियों में भी हेल्दी बने रहें।

कुत्तों को बार-बार न नहलाएं

सर्दियों के मौसम में कुत्तों को बार-बार नहलाने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपका कुत्ता घर के अंदर रहता है, तो वह बहुत अधिक गंदा नहीं होता है। ऐसे में आप महीने में एक बार उसे नहला सकते हैं। अगर आपका कुत्ता बाहर खेलने जाता है और गंदा हो जाता है, तो इस स्थिति में उसे गुनगुने पानी से नहलाना बेहतर होता है। हालांकि, कुत्तों को नहलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो।

सर्दी में कुत्तों का रखें खास ध्यान

  • सर्दियों में कुत्तों को अधिक पानी से नहीं नहलाना चाहिए। अगर कुत्तों को नहला रहे हैं, तो उनके लिए ऐसे शैम्पू का चयन करें, जिससे उनकी स्किन रूखी न हो। आप कुत्तों को नहलाने के लिए मॉइस्चराइजिंग डॉग शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।
  • नहलाने के बाद कुत्तों को तुरंत तौलिये या सूखे कपड़े से सुखा लें। आप हेयर ड्रायर से भी पानी सुखा सकते हैं। हालांकि, कुत्तों को नहलाने के तुरंत बाद बाहर नहीं ले जाना चाहिए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।