AC Safety Tips: आजकल ऑफिस हो या घर एयर कंडीशनर (AC) आपको हर जगह दिख जाएगा। गर्मी के दिनों में राहत पाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि गर्मियों में अक्सर एसी में ब्लास्ट, एसी फटने और आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। ज्यादा या लगातार एसी चलाने से कई बार ये ओवरहीट हो जाता है। एसी में कोई खराबी आने पर इसमें विस्फोट होने का खतरा रहता है। यह घटनाएं कई बार जानलेवा साबित हो सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि एसी में आग क्यों लगती है? जानें इससे बचने का तरीका।

एसी में क्यों लग जाती है आग? (AC blast kyu hota hai)

सर्विस न कराना

एसी ब्लास्ट होने का सबसे बड़ा कारण रखरखाव की कमी और गलत तरीके से इंस्टॉलेशन है। यदि आप समय पर एसी की सर्विसिंग नहीं कराते हैं। एसी लंबे समय तक चलता है, तो मशीन गर्म हो जाती है। ऐसे में गर्मी के दिनों में यह फट सकता है। इसलिए जरूरी है कि किसी अनुभवी तकनीशियन इसे लगवाएं। इसके साथ ही साल में कम से कम एक बार उसकी सर्विसिंग जरूर कराएं।

शॉर्ट सर्किट

एसी लगवाते समय खराब वायरिंग या ढीले कनेक्शन होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे भी आग लगने की संभावना रहती है। वहीं एसी में गैस का रिसाव होने से भी आग लग सकती है।

लगातार एसी चलाना

कई बार घरों में लगे एसी ठंडा नहीं करते हैं ऐसे में लोग लगातार उसे चलाते रहते हैं। ऐसा करने से एसी पर भार पड़ता है और वह गर्म होकर फट सकता है।

एसी को फटने से कैसे बचाएं? (How to prevent AC from bursting)

AC को हमेशा 16 डिग्री पर न रखें

बहुत सारे लोग कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए उसे 16 डिग्री पर चलाते हैं। इससे कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। हमेशा एसी को सबसे कम सेटिंग पर न चलाएं। कोशिश करें कि कमरा ठंडा होने के बाद उसे 23-26 डिग्री के बीच रखें।

रात में टाइमर लगाकर सोएं

अक्सर लोग रातभर एसी चालू करके सोते हैं। ऐसे में कई बार ऐसी 10 घंटे तक चलता रहता है। इससे ओवरहीटिंग हो सकती है। इसलिए रात में टाइमर लगाकर सोएं। रात को सोते समय इसका तापमान 24-26 डिग्री के बीच में रखें। इसके साथ ही टाइमर सेट करें ताकि एसी 4-5 घंटे बाद अपने आप बंद हो जाए।

AC को थोड़ा-थोड़ा ब्रेक दें

एसी को दिन में लगातार न चलाएं। इसे थोड़ा ब्रेक दें। ज़्यादा गरम होने से रोकने में मदद मिलेगी। आपने AC चालू किया और आपका कमरा ठंडा हो गया है तो उसे थोड़ी देर बंद कर दें।

आउटडोर यूनिट को रखें साफ

एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट को गर्मी के दिनों में साफ रखें। ऐसा करने से आप इसे फटने से बचा सकते हैं। अगर आपका बाहरी यूनिट कहीं धूल मिट्टी में है या दीवार के बहुत पास रखा है, तो यह ठीक से काम नहीं करेगा। साथ ही इसमें ओवरहीटिंग भी हो सकती है।

फिल्टर की सफाई है जरूरी

एसी के ओवरहीटिंग को रोकने के लिए फिल्टर की सफाई जरूर करवाएं। ज्यादा गंदा होने पर इसे बदलना भी जरूरी है। महीने में एक बार उसे साफ करने की कोशिश करें। अगर संभव हो तो हर मौसम में उन्हें बदलें। क्योंकि गंदे फिल्टर एयरफ्लो को रोकते हैं। जिससे एसी गर्म हो जाता है।

पंखे का भी करें यूज

कमरे को ठंडा रखने के लिए हमेशा AC पर निर्भर न रहें। AC के साथ सीलिंग फैन का भी उपयोग करें। जब कमरा ठंडा हो जाए तो कुछ घंटे के लिए AC को बंद कर दें।

कमरे की दरारों को भरें

एसी चलाते समय कमरे को अच्छे से बंद करें। गर्म हवा खिड़की या दरार से कमरे में प्रवेश करती है। ऐसे में AC को इसे ठंडा और बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए सुनिश्चित करें कि सभी खिड़कियां सही तरीके से बंद हों। ताकि कमरा जल्दी से ठंडा हो सके।

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

AC को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए एक और बात का ध्यान रखें। एसी के सामने या बहुत पास में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए। इसके ठीक सामने कोई अलमारी या दीवार पर लटका हुआ सामान न रखें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: गर्मियों में जरूरत से ज्यादा न खाएं ये सब्जियां, जीभ का स्वाद कर देगा बीमार