सर्दियां यानी गुलाब का सीजन। इस समय अगर आप गुलाब लगा लें तो सर्दियों में आपको गुलाब के फूलों की कमी नहीं होगी। पर गुलाब लगाने से ज्यादा इसकी केयरिंग करना मुश्किल है। गुलाब को पर्याप्त मात्रा में पानी, खाद और फिर धूप की जरूरत होती है। लेकिन, अगर ये थोड़ा भी ज्यादा या कम हो जाए तो पेड़ सूख सकते हैं और इन्हें नुकसान हो सकता है।

गुलाब के पौधे में कितने दिन में पानी देना चाहिए-How often to water roses in pots

गुलाब के पौधों को संतुलित मात्रा में ही पानी की जरूरत होती है। ऐसे में हर दिन पौधे को पानी देना सही नहीं है। इसलिए सप्ताह में बस एक से दो बार ही पौधे को पानी दें। अगर मौसम ज्यादा गर्म है तो सप्ताह में दो बार पानी दें। पानी को फूलों या पत्तियों पर डालने की जगह मिट्टी में डालें।

गुलाब में ज्यादा पानी डालने के संकेत-Overwater potted roses signs

-पत्ते पीले पड़ने लगेंगे
-मुरझाती पत्तियां या फूल
-चित्तीदार पत्तियां
-कीड़े लग जाना

हर महीने पानी में मिलाकर डालें खाद

खाद आपके पौधे को पनपने में मदद करेगा। हर चार से छह सप्ताह में थोड़े से पानी में खाद मिलाकर इसमें डालें। ज्यादा पानी और खाद न डालें इससे पेड़ को नुकसान हो सकते हैं।

धूप वाली जगह पर रखें

अधिकांश अन्य फूलों वाले पौधों की तरह, गुलाब के पौधों को भी खिलने के लिए भरपूर धूप की जरूरत होती है। कम से कम छह घंटे की सीधी धूप जरूरी है। इसलिए पौधे को सबसे धूप वाली जगह पर रखें। इस तरह आप गुलाब के पौधे लगाते समय इन चीजों का ध्यान रखें।