Shami plant: शमी का पौधा लोगों के घरों में पूजा के लिए लगा होता है। लेकिन, कुछ लोगों का ये पौधा बार-बार सूख जाता है और इन्हें केयर की अच्छी जरूरत है। साथ ही कुछ गलतियों की वजह से इस पौधे की ग्रोथ तो प्रभावित रहती ही है, साथ ही कई बार ये पूरी तरह से मर जाते हैं। ऐसे में कुछ गार्डिंग टिप्स को अपनाना इस पौधे को जीवित करने और इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है। जैसे कि सबसे पहले सर्दियों में इस पेड़ को कितनी धूप चाहिए, शमी के पौधे को कितना खाद चाहिए और फिर शमी के पौधे देने का सही तरीका क्या है। जानते हैं, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

शमी के पौधे को कितनी धूप चाहिए-How much sunlight needed for shami plant

शमी के पौधे को गर्म वातावरण की जरूरत होती है और सर्दियों में इसे पूरी तरह से धूप चाहिए जिससे ताकि ये बढ़ सके और इसकी ग्रोथ तेजी से हो। तो सर्दियों में इसे सीधे धूप में रखें ताकि दिनभर इसे धूप मिलती रहे।

शमी के पौधे में कौन सा खाद डालना चाहिए-Fertilizer for shami plant

शमी के पौधे में आप गोबर का खाद डाल सकते हैं, खासकर कि एनपीके फर्टिलाइजर (NPK Fertilizer) डाल सकते हैं। इसके साथ ही हर कुछ दिनों पर आप पौधे में Di-ammonium Phosphate भी डाल सकते हैं।

शमी के पौधे को पानी कैसे दें-How much water does Shami plant need

शमी के पौधों को पानी के भीतर या अधिक पानी में रहना पसंद नहीं है। पौधे को तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए। इसके लिए अपने हाथ से मिट्टी छूकर देखें अगर नमी न महसूस हो तो इसमें पानी डालें नहीं तो इस पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें।

शमी के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं-How to grow a shami plant faster

शमी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको इसमें पानी की मात्रा, खाद की मात्रा और धूप के अलावा इसकी कटिंग पर भी खास ध्यान देना होगा। आपको इस पौधे की जड़ से भी कटिंग करनी होगी। इसके लिए शमी को साल के हर 6 महीने पर गमले से निकालकर इसके जड़ों की कटिंग करें और फिर मिट्टी को बढ़ाएं, खाद मिलाएं और इस प्रकार से शमी की ग्रोथ बढ़ती रहेगी। इसके अलावा आपको जानना चाहिए कि सर्दियों में जब तुलसी सूखने लगे तो क्या करें