How Often Should You Use Face Pack: गर्मियों में स्किन को हेल्दी और फ्रेश रखने के लिए स्किन केयर करना बेहद जरूरी है। फेस पैक स्किन केयर का इंपॉर्टेंट पार्ट है। स्किन और जरूरत के हिसाब से आजकल बड़ी आसानी से मार्केट में कई तरह के फेस पैक मिल जाते हैं। वहीं कई महिलाएं घर पर प्राकृतिक चीजों से फेस पैक तैयार करके चेहरे पर लगाती हैं। क्योंकि मार्केट में उपलब्ध ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल होते हैं। इन्हें ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन पर बुरा असर पड़ने का डर रहता है। वहीं प्राकृतिक चीजों से बने फेस पैक का स्किन पर भले ही तुरंत रिजल्ट न दिखे। लेकिन लंबे समय तक इनको यूज करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है। वहीं यह स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है 1 हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में।

स्किन टाइप का रखें ध्यान

हर किसी की स्किन एक-दूसरे से अलग होती है। इसे स्किन टाइप कहा जाता है। आजकल मार्केट में स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट मिलते हैं। अगर आप घऱ पर भी फेस पैक बनाकर लगा रहे हैं तो भी आपको स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए। जैसे ड्राई स्किन, ऑयली स्किन, सेंसिटिव स्किन, नॉर्मल स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन होती है। इसलिए सभी के लिए एक तरह के फेस पैक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

हर्बल चीजों से बना फेस पैक कितनी बार लगाएं?

यूं तो हर्बल चीजें स्किन के लिए अच्छी होती हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। हर्बल चीजों से बने फेस पैक को चेहरे पर सप्ताह में दो बार लगाना चाहिए।

हफ्ते में कितनी बार लगाएं फेस पैक?

नॉर्मल स्किन वालों को सप्ताह में दो बार ही फेस पैक लगाना चाहिए। वहीं ऑयली स्किन वालों को सप्ताह में एक बार या 15 दिन में दो बार फेस पैक लगाना चाहिए।

महीने में कितनी बार लगाएं फेस पैक?

किसी भी मौसम में और किसी भी स्किन टाइप की स्किन पर रोजाना फेस पैक नहीं लगाना चाहिए। इससे सिक्न को नुकसान हो सकता है। ड्राई स्किन वालों को महीने में दो से तीन बार ही फेस पैक लगाना चाहिए।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Tattoo Designs: महिलाओं में बहुत फेमस हो रहे टैटू के ये HD डिजाइन, Classy दिखने के लिए आप भी करें ट्राई