Best Hibiscus Hair Mask: बालों को लंबा-घना बनाने के लिए घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स खरीदना न तो हर किसी के लिए संभव होता है और न ही लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना बालों को लिए सुरक्षित माना जाता है। इनमें केमिकल्स होते हैं जो बालों को कई बार फायदे की बजाए नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए सूखे गुड़हल के फूलों से कई तरह के हेयर मास्क बनाने की जानकारी लेकर आए हैं। इसे इस्तेमाल करने से न केवल आपके बालों की ग्रोथ तेज होगी बल्कि बालों में शाइन भी आएगी। गुड़हल में मौजूद प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण (Benefits of Hibiscus for Hair) बालों के रोम को मजबूत करते हैं, बालों के झड़ने को कम करते हैं।

नए बाल उगाने के लिए कैसे लगाएं सूखे गुड़हल के फूलों का मास्क?

सूखे गुड़हल के फूल अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं। यह बालों में पाए जाने वाले प्रोटीन केराटिन के निर्माण के लिए जरूरी है। इसके साथ ही बालों के निष्क्रिय रोमछिद्रों से लेकर गंजे क्षेत्रों तक में बालों के विकास में मदद करते हैं। मास्क बनाने के लिए एक कप नारियल का तेल लें और उसमें कुछ सूखे गुड़हल के फूल मिलाएं। इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं।

बेजान बालों को चमकदार बनाने के लिए क्लींजर के रूप में कैसे करें इस्तेमाल ?

महंगे से महंगे शैंपू में ढेर सारे रसायन होते हैं, जो हमारे बालों से प्राकृतिक तेल को खत्म कर देते हैं। इसकी वजह से बाल बेजान नजर आने लगते हैं। सूखे गुड़हल के फूलों को क्लींजर की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए गुड़हल के सूखे फूलों का पाउडर बना लें। इसमें बेसन और पानी मिलाएं। मिक्स करके शैम्पू या मास्क की तरह इस्तेमाल करें।

डैंड्रफ को दूर करने के लिए गुड़हल का फूल बालों में कैसे लगाएं?

सर्दियों में डैंड्रफ (dandruff) से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं। गुड़हल के फूल इससे भी राहत दिला सकते हैं। गुड़हल स्कैल्प में अत्यधिक तेल उत्पादन और तेल ग्रंथियों के स्राव को कम करता है। साथ ही स्कैल्प को शांत और सुकून देता है। इसे लगाने से खुजली और रूसी की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए मेहंदी के पत्तों में गुड़हल के पाउडर मिलाएं। साथ ही एलोवेरा जेल और नींबू की कुछ बूंदों को डालें। मिक्स करके हफ्ते में दो बार पेस्ट बनाकर लगाएं।

बालों को लंबा करने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें?

बालों को टूटने से बचाने और लंबा-घना करने के लिए भी आप गुड़हल का यूज कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी और अमीनो एसिड होता है। यह स्कैल्प के नीचे रक्त संचार को बेहतर बनाता है। इसके लिए आप अपना खुद का हेयर ग्रोथ ऑयल बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए तीन गुड़हल के फूल, मीठे बादाम का तेल चाहिए। फूलों को सभी चीजों के साथ मिक्स करके एक हफ़्ते तक जार में रखें। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए गुड़हल के फूल को बालों में कैसे लगाएं?

आप अपने नियमित हेयर ऑयल में कुछ गुड़हल के फूल मिलाकर घर पर ही अपना हेयर ग्रोथ ऑयल बना सकते हैं। इसके लिए मुट्ठी भर ताजे गुड़हल के फूल तोड़ें। उन्हें धोने के बाद गर्म नारियल या तिल के तेल में मिलाएं। फूलों को कुछ मिनट तक भीगने दें जब तक कि तेल का रंग हल्का न बदल जाए। इसके बाद ठंडा करके एक साफ बोतल में भर लें। रक्त संचार बढ़ाने, जड़ों को मजबूत बनाने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार इस तेल से अपने स्कैल्प की मालिश करें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।