Door mats cleaning tips: आजकल बारिश हो रही है और घर के बाहर बहुत ज्यादा गंदगी हो रही है। ऐसे में बार-बार घरे के अंदर बाहर करना डोरमैट को गंदा करने का काम करती है। इतना ही नहीं घर के अंदर के भी सभी डोरमैट अक्सर नमी और गंदगी की वजह से जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में कई बार ज्यादा समय लगने की वजह से हम डोरमैट साफ करने में आलस दिखा देते हैं जबकि ये काम इतना मुश्किल नहीं है। आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से इस काम को कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बिना वॉशिंग मशीन घर पर डोरमैट कैसे साफ करें।

घर पर डोरमैट कैसे साफ करें-How to clean Door mats at home

गर्म पानी और डिटर्जेंट

घर पर डोरमैट की सफाई के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। आपको करना ये है कि पहले पानी गर्म करें और फिर इसमें डिटर्जेंट मिला लें। इसके बाद आपको करना ये है कि डोरमैट को पानी में भिगोकर रख दें। फिर 1 घंटे के बाद ब्रश से इसे साफ करें और इसे पूरी तरह से धो लें। इससे डोरमैट की पूरी गंदगी साफ हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और विनेगर

बेकिंग सोडा और विनेगर के इस्तेमाल से आप डोरमैट को आसानी से साफ कर सकते हैं। आपको करना ये है कि गुनगुना पानी लें और इसमें बेकिंग सोडा मिला लें। अब थोड़ा ज्यादा विनेगर डालें। इससे जो रिएक्शन होगा इससे डोरमैट की गंदगी अपने आप बाहर आ जाएगी। इसके बाद पानी से डोममैट को धोकर साफ कर लें। इससे डोरमैट पूरी तरह से साफ हो जाता है।

डोरमैट को डिटर्जेंट और पानी की बौछार से साफ करें

डोरमैट को डिटर्जेंट और पानी की बौछार से आप साफ कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि डिटर्जेंट को पानी में मिलाकर डोरमैट पर डालें और फिर ब्रश से इसे साफ कर लें। फिर पाइप की मदद से पानी की बौछार डालकर डोरमैट साफ करें। पानी, गंदगी के हर कण को फ्लश ऑउट कर देता है और इस प्रकार से डोरमैट साफ हो जाता है। तो इन टिप्स को फॉलो करें और फिर डोरमैट साफ कर लें।