Parenting tips: बच्चों के स्वभाव में माता-पिता की छाप नजर आती है। वो क्या कर रहे हैं और आगे चलकर क्या करेंगे ये सब माता-पिता के स्वभाव से भी जुड़े हुए होते है। ऐसे में एक चीज जो ध्यान देने वाली है वो ये कि बचपन से ही माता-पिता को बच्चों के काम काज पर एक खास नजर रखना चाहिए। पर उससे पहले अपने स्वभाव और आदतों (How do parents habits affect child development) को भी सही रखना चाहिए क्योंकि बच्चे अपने माता-पिता से ही सबकुछ सीखते हैं और ये लंबे समय तक वो उन्हीं को फॉलो करते हैं। तो, आइए जानते हैं बच्चों को कैसे बर्बाद कर सकती हैं माता-पिता की ये आदतें।
बच्चों को बर्बाद कर सकती हैं माता-पिता की ये आदतें
बच्चों के सामने ऊंची आवाज में बात न करें
बच्चों के सामने कभी भी किसी से या फिर आपस में भी ऊंची आवाज में बात न करें। ऐसा करने से उन्हें ये बात नॉर्मल लगने लगती है और फिर वो भी ऊंची आवाज में बात करने लगते हैं। धीमे-धीमे ये उनकी आदत बन जाती है और फिर स्वभाव बन जाता है। ऐसे में आपको इस बात का खास तरह से ख्याल रखना चाहिए कि आप अपनी आवाज को संतुलित रखें और गुस्से में भी तेज आवाज में बात न करें।
अपशब्दों का इस्तेमाल न करें
अपशब्दों का इस्तेमाल करना बच्चे माता-पिता से ही सीखते हैं। दरअसल, अगर माता-पिता किसी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो बच्चों भी इसे सीख लेते हैं और इसका प्रयोग करने लगते हैं। तो, माता-पिता को खासतौर पर बच्चों के सामने अपशब्दों का प्रयोग न करें। बच्चों के सामने आराम से बात करें। प्यार से शब्दों का प्रयोग करें। इससे बच्चे भी ऐसा ही व्यवहार करेंगे।
पैसों को बर्बाद न करें
पैसों को बर्बाद करना सबसे खराब आदतों में से एक है। आपके लिए ही नहीं आपके बच्चों के लिए भी ये आदत नुकसानदेह है। ये असल में फिजूलखर्ची से शुरू होता है। इसलिए बच्चों को पैसे का महत्व बताएं। इसके इस्तेमाल के बारे में बताएं। ताकि उन्हें समझ में आए कि पैसों को कहां खर्च करना है और कहां पैसे खर्च नहीं करने हैं। इसके अलावा बच्चों को मनी मैनेजमेंट करना भी सिखाएं।
जिद्द करने पर चीजें न दें
बच्चे जिस चीज की जिद्द करें उन्हें वो चीज बिलकुल भी न दें। इससे वो समय के साथ और जिद्दी बन जाते हैं और इसका उन्हें नुकसान होता है। वे आगे भी जिद्द करते हैं और उनके अंदर शेयरिंग की भावना नहीं आती। तो,अपने बच्चों में इन बातों का खास ख्याल रखें और इसके लिए अपनी आदतों में सुधार करें। तो, अगर आपके बच्चे हैं तो अपने स्वभाव में इन बातों का जरूर ध्यान दें।