Nails Care Tips: क्या आपको पता है? जिस तरह से आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं उसी तरह से आपको अपने नाखूनों को भी मॉइस्चराइज करने की जरूरत होती है। बदलते मौसम के कारण अक्सर आपके नाखून कमजोर हो जाते हैं और वो टूटने लगते हैं। इसलिए नाखूनों का समय रहते ख्याल रखना बहुत जरूरी है। मजबूत और खूबसूरत नाखून बनाने के लिए सही तरीके से नेल केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। बता दें कि इसके लिए आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना होता है। इसके लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके नाखून गर्मियों के मौसम में भी टूटने से बचा रहेगा और खूबसूरत दिखेगा। तो आइए जानते हैं नाखूनों को मॉइस्चराइज कैसे करें।

कैसे करें नाखूनों को मॉइस्चराइज-How to moisturize nails

अक्सर लोग हाथों की मॉइस्चराइज करतें हैं, लेकिन अपने नाखूनों को अनदेखा कर देते हैं। इस कारण नाखून में ड्राईनेस बढ़ने लगती है और नाखून बेजान दिखने लगते हैं। इसलिए नाखूनों पर भी मॉइस्चराइज लगाएं। नाखूनों को तेल से मॉइस्चराइज करें ताकि वे मजबूत और खूबसूरत दिखें। आपके शरीर के अन्य हिस्सों की तरह, आपके नाखूनों को भी हाइड्रैट रखने से फायदा हो सकता है। सोने से पहले, अपने नाखून को मॉइस्चराइज करें।

जैतून के तेल से करें मॉइस्चराइज-Moisturize with olive oil

खूबसूरत और स्वस्थ नाखून पाने के लिए आप जैतून के तेल का भी इस्तमाल कर सकते हैं। रात को सोने के समय नाखूनों पर जैतून के तेल को लगाकर कुछ देर तक मालिश करें और अपने हाथों को दस्ताने से ढ़क कर सो जाएं। ये आपके नाखूनों को मजबूत करने में कारगर होगा और आपको बेहत्तर परिणाम मिलेगा।

नींबू से करें मॉइस्चराइज करें-Moisturize with lemon

नींबू को विटामिन-सी का बेहत्तरीन सोर्स माना जाता है। इसलिए आप नींबू के रस से अपने हाथ-पैर की नाखूनों पर मसाज कर सकते हैं और थोड़े देर सूखने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके नाखून खूबसूरत और चमकदार दिखेंगे। ये आपके नाखूनों को बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

नारियल के तेल से करें मॉइस्चराइज-Moisturize with coconut oil

नाखूनों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नारियल का तेल भी बेस्ट माना जाता है। नारियल के तेल में विटामिन ई पाई जाती है जो नाखूनों के लिए कॉफी लाभदायक होता है। रात को सोने से पहले नारियल के तेल से आप अपने नाखूनों का मसाज करें। इससे आपका नाखून मजबूत और चमकदार बनेगा।

Written by-Reshmi Raj