सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है। इससे बालों का टूटना और सिर में खुजली की दिकक्त भी होने लगती है। वातावरण के तापमान में परिवर्तन होना जिससे स्कैल्प में डेड स्किन जमने लगती है और बाल टूटने लगते हैं। डैंड्रफ को हटाने के लिए लोग महंगे से महंगे शैंपू इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आराम नहीं मिलता है। साथ ही कई बार इनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में आप डैंड्रफ को हटाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे न केवल डैंड्रफ की दिक्कत दूर होगी बल्कि खुजली की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
एलोवेरा और नींबू
डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए आप एलोवेरा में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें। उसमें 3-4 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसके बाद एक चम्मच के करीब नींबू का रस डालें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। करीब 60 मिनट उसे छोड़ दें। अब आपको बालों को माइल्ड शैंपू से धो लेना है। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण भी कारगर साबित हो सकता है। इन दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपको समस्या को खत्म कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें। इसमें 5-7 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर
अगर आप भी इन दिनों डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आपको एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका एलोवेरा में मिलाकर लगाना चाहिए। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इन दोनों चीजों का मिश्रण डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें। अब आपको इसमें 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाना है। तैयार पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। हफ्ते में 1 से 2 बार इसे अप्लाई कर सकते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
