Horoscope Today, 11 February 2020, Love Rashifal, Valentine Day 2020, Promise Day: वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होते ही लोग अपने रिश्ते को लेकर और अधिक सतर्क हो जाते हैं। ऐसे में ये जानने की कोशिश करते हैं कि उनकी वेलेंटाइन वीक उनके पार्टनर के साथ कैसी रहेगी। इस बारे में जानने के लिए लोग अपनी रोज की राशिफल भी देखते हैं। उससे जानने की कोशिश करते हैं कि आज का उनका दिन कैसा बितेगा और उनके पार्टनर से उनका रिश्ता अच्छा रहेगा या फिर खराब। इसके अलावा कई लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि उन्हें कोई नया इंसान मिलने वाला है या नहीं। आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि आज की आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी और आपका रिश्ता आपके पार्टनर के साथ कैसा रहेगा।
1. मेष(Aries): रिलेशनशिप आपकी अच्छी रहेगी। कोशिश करें कि अपने रिश्ते में दोस्ती को बनाएं रखने की। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। इतना ही नहीं अगर आप अपने पार्टनर को दोस्त समझेंगे तो आपको दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी अच्छी रहेगी, एक-दूसरे को और अच्छी तरह समझेंगे।
2. वृषभ(Taurus): अपने पार्टनर की गलती को इग्नोर करें। यदि आज आपने उनकी किसी भी बरताव पर कोई प्रतिक्रिया की तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है या फिर रिश्ते में दरार भी आ सकती है। अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर ने कोई गलती की है तो बाद में सही समय देखकर आप उनसे बात करें।
3. मिथुन(Gemini): आज आपके पार्टनर से आपकी अन-बन हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी तरफ से कोई ऐसी बात ना बोलें जिससे आपके पार्टनर का गुस्सा और ज्यादा हो जाए। यह आपके रिश्ते के लिए खराब साबित हो सकता है। आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।
4. कर्क(Cancer): अगर आप किसी खास से प्यार करते हैं और इजहार करने से डर रहे हैं तो आज आप उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। हो सकता है कि आपका प्रपोजल वो इंसान स्वीकार कर लें। तो इसलिए डरे ना और जाकर अपने मन की बात बता दें।
5. सिंह(Leo): अगर आपके और आपके पार्टनर किसी बात को लेकर टेंशन चल रही है तो बैठकर बातचीत करें या फिर किसी अच्छे काउंसलर से संपर्क करें। अगर आप अपना रिश्ता बचाना चाहते हैं तो इस बात को बिल्कुल भी हल्के में ना लें, वरना आपका रिश्ता खराब हो सकता है या टूट भी सकता है।
6. कन्या(Virgo): अगर आपके किसी बहुत अच्छे दोस्त से लड़ाई हो गई हो, तो आप जाएं और उनसे बात करें। चीजों को सही करने की कोशिश करें। अपने अहम को साइड करें और अपने दोस्त से अपनी दोस्ती को सुधारने की कोशिश करें और बीती बातों को भूल जाएं। ऐसा करने से आपकी दोस्ती लंबे समय तक चलेगी।
7. तुला(Libra): यदि आपको अपने पार्टनर के किसी बरताव को लेकर उसपर शक हो रहा है तो जाएं और खुलकर उनसे बात करें क्योंकि रिश्ते के लिए सबसे जरूरी भरोसा होता है, यदि आपके पार्टनर पर आपको भरोसा नहीं है तो आपका रिश्ता टूट सकता है।
8. वृश्चिक(Scorpio): आज आप किसी खास से मिलने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपको इस बात का एसहास हो सकता है कि वो आपके लिए सबसे सही इंसान है। यदि आप पहले से रिलेशन में हैं तो आपका रिश्ता अच्छा रहेगा। आप दोनों के बीच की चीजें काफी अच्छी रहेगी।
9. धनु(Sagittarius): आज का दिन आपके रिश्ते के लिए काफी अच्छा रहेगा। आज आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस दोनों रहेगा। आपका पार्टनर आज आपके लिए सरप्राइज प्लान कर सकता है, तो आप तैयार रहें। हो सकता है आज आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाए।
10. मकर(Capricorn): आपके पार्टनर आपसे अगर दूर-दूर रह रहा है तो डरने की बात नहीं है। हो सकता है उन्हें थोड़ी स्पेस चाहिए होगी। वह थोड़ा समय अकेले बिताना चाहते होंगे। इसलिए इस बात पर किसी प्रकार की कोई बहस ना करें, बल्कि अपने पार्टनर को समझें और उन्हें थोड़ा समय दें।
11. कुंभ(Aquarius): आज आप और आपका पार्टनर लॉन्ग-डाईव पर जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि बहुत लंबी जर्नी पर ना जाएं, बल्कि एक छोटी सी ट्रीप पर जाएं।
12. मीन(Pisces): अगर आपके पार्टनर से किसी बात को लेकर कोई लड़ाई हुई है और अपने घमंड और इगो को बीच में ना आने दें बल्कि उनसे बैठकर बात करें। ऐसा करना आपके रिश्ते को बचा सकता है और आपके बीच के जुड़ाव को बढ़ा सकता है।