lemon face pack for pigmentation: चेहरे पर एक्ने और दाग-धब्बे, खूबसूरती खराब करने का काम करते हैं। ये त्वचा की रंगत बिगाड़ने के साथ इसका टैक्सचर खराब करने का भी काम करते हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि नींबू के इस्तेमाल से आप एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल, नींबू एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। साथ ही ये क्लींजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है। इसके अलावा इसका विटामिन सी एक्ने के बैक्टीरिया को तेजी से मारते हैं और इन्हें फैलने से रोकते हैं। इसके अलावा भी चेहरे के लिए नींबू के रस के कई फायदे हैं, बस आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानना होगा।
दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नींबू का रस-lemon face pack for pigmentation
बेसन हनी फेस पैक
बेसन एक स्क्रबर है तो शहद एक हाइड्रेटर। जब आप इसमें नींबू का रस मिलाएंगे तो ये स्किन के लिए बेहद तेजी से काम करेंगे। तो आपको करना ये है कि बेसन में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और फिर शहद और नींबू का रस मिलाएं। इसका एक गाढ़ा सा फेस स्क्रब तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक रखकर हल्के हाथों से चेहरा स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा वॉश कर लें।
खीरा दही फेस पैक
खीरा आपके चेहरे की कूलिंग में मददगार है तो दही स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है। इसके अलावा नींबू का रस पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। तो जब आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाते हैं तो त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है और स्किन का टैक्सचर सही होता है। साथ ही ये एक्ने कम करने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि खीरे को कद्दूकस कर लें और इसमें दही मिला लें। इसका एक फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा स्क्रब करके साफ कर लें।
नींबू टमाटर फेस पैक
स्किन के लिए ये फेस पैक बेहद कारगर तरीके से काम करने में मददगार है। ये पिग्मेंटेशन को कम करने के साथ एक्ने के बैक्टीरिया को मारने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि टमाटर को पीस लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद दोनों मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर अपना चेहरा वॉश कर लें। इस प्रकार से ये त्वचा के लिए नींबू टमाटर फेस पैक फायदेमंद है।