बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े से लेकर चीटियों, कॉकरोच समेत मक्खी-मच्छरों का आतंक बहुत बढ़ जाता है। इन दिनों शाम होते ही जैसे ही घर में लाइट जलाते हैं वैसे ही कीट-पतंगे घर में एकत्रित होने लगते हैं। वहीं पानी भरने की वजह से मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है। रसोई में कॉकरोच और चीटियां ढेरा जमाने लगते हैं। घर को इन सभी से सुरक्षित रखने के लिए आपको किचन में रखी कुछ चीजों से स्प्रे तैयार करने चाहिए। आइए जानें इसके बारे में।
नीम
नीम नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है। इसकी महक कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इससे स्प्रे बनाने के लिए नीम ऑयल को पानी में मिक्स करें। फिर उसे स्प्रे बॉटल में भर दें। इस तेल की महक से कीड़े दूर भागते हैं।
प्याज
प्याज से भी कीड़े, चीटियों, मक्खियों को भगाया जा सकता है। इससे स्प्रे बनाने के लिए प्याज को मिक्सी में पीस लें। इसका रस निचोड़ें और स्प्रे बॉटल में भर लें। इसमें पानी आप नहीं भी मिक्स कर सकते हैं। इसकी महक तेज और कड़वी सी होती है। वहीं प्याज में मौजूद सल्फर कीटनाशक की तरह काम करता है।
नींबू-बेकिंग सोडा
बारिश के दिनों में कीड़ों, चीटियों और मच्छर-मक्खियों को दूर भगाने के लिए आप नींबू और बेकिंड सोडा को मिक्स करके स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इसे स्प्रे बॉटल में डालें और सुबह-शाम घर में छिड़क दें।
कपूर
कपूर की गोलियों को भी आप कीड़े भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले कपूर को पाउडर की तरह पीस लें। फिर इसे पानी में डाल दें और स्प्रे करें। इसकी तेज गंध से कीड़े दूर रहेंगे।
काली मिर्च
काली मिर्च पाउडर के जरिए भी आप बारिश के दिनों में मक्खी, मच्छर, कीट-पतंगों को घर से दूर रख सकते हैं। इससे स्प्रे बनाने के लिए काली मिर्च को पानी में मिक्स करें। आप चाहें तो पोछा के पानी में कपूर, काली मिर्च आदि डाल सकते हैं।
