सर्द मौसम का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं पड़ता बल्कि स्किन पर भी दिखता है। इस मौसम में ठंडी हवाएं स्किन से सारी नमी चुरा लेती हैं और स्किन को ड्राई और पपड़ीदार बना देती है। सर्दी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है। मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन की ड्राईनेस को भी दूर करता है।

सर्दी में मॉइस्चराइजर लगाने के लिए आप स्किन के ड्राई होने का इंतजार नहीं करें। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ गुरवीन वाराइच ने बताया कि मॉइस्चराइजर नमी वाली स्किन (damp skin)पर अच्छे से ऑब्जर्व (absorption)होता है इसलिए अभी से स्किन पर उसे लगना शुरु कर दें।

स्किन पर अगर कैमिकल फ्री घर का बना मॉइस्चराइजर लगाया जाए तो स्किन को बेहद फायदा होता है। जूही परमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मैसेज साझा करके बताया है कि कैसे आप आसानी से घर में मॉइश्चराइजर को तैयार कर सकते हैं। जूही ने बताया है कि आप केवल कुछ सामग्रियों के साथ घर का बना बादाम एलो मॉइस्चराइजर (almond aloe moisturizer) बना सकते हैं। उन्होंने ऐसे मॉइश्चराइजर की रेसिपी बताई है जो पूरी तरह से जैविक, घर का बना हुआ है जिससे किसी तरह का स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा। आइए जानते हैं सर्दी में घर में मॉइश्चराइजर कैसे तैयार करें।

सामग्री

10-12 रातभर भीगे हुए बादाम
2 चम्मच गुलाब जल
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच बादाम का तेल
2 विटामिन ई कैप्सूल

कैसे घर में बनाएं मॉइश्चराइजर:

  • सबसे पहले भीगे हुए बादाम को छीलकर पीस लें।
  • इन पीसे हुए बादाम में गुलाब जल मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को छान लें।
  • अब इस लिक्विड में एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाएं और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें। ये मॉइश्चराइजर स्किन का बचाव करता है।
  • इस मॉइश्चराइजर को आप साफ और सूखे कंटेनर में स्टोर करें। आप इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल 15 दिनों तक कर सकते हैं।

धारावाहिक कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन की अभिनेत्री ने इस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने के कई फायदे बताएं हैं जैसे

  • यह स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है।
  • यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और स्किन को कूल रखता है।
  • ड्राई स्किन का इलाज करने में ये बेहद असरदार माइश्चराइजर है।
  • कैमिकल फ्री ये मॉइस्चराइजर स्किन की रंगत को एक समान बनाता है और स्किन में निखार लाता है।